बिजनौर के किरतपुर में आम आदमी पार्टी की नगर कार्यकारिणी की हुई बैठक, जिला प्रभारी अशोक कमांडो हुए शामिल

ज़िला बिजनौर के क़स्बा किरतपुर में आम आदमी पार्टी लगातार अपने संगठन में विस्तार कर रही है. इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी नगर की कार्यकारिणी की बैठक नगर अध्यक्ष मोनिस अनवर के निवास स्थान पर की गई. जिसमें प्रदेश नेत्रत्व के द्वारा ज़िला प्रभारी बनाए गए अशोक कमांडो और पूर्व ज़िला अध्यक्ष राजीव सिंह एवं विधानसभा अध्यक्ष तेजपाल सिंह मौजूद रहे.

इस दौरान ज़िला प्रभारी अशोक कमांडो ने आगामी नगर पालिका चुनाव के मद्देनज़र बूथ लेवल की कमिटी बनाने पर ज़ोर दिया। साथ ही उन्होंने दिल्ली के जहाँगीरपुर में हुई घटना को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू मुस्लिम की एकता को नुक़सान पहुंचा रही है. ये देश की अखंडता पर हमला है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा की गई एक तरफ़ा कार्रवाई को ग़लत ठहराया।

इस मौक़े पर प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉक्टर जनैद ने की. इस मौक़े पर ज़िला उपाध्यक्ष समीर शर्मा, नगीना विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी अर्जुन, नहटौर विधनसभा से पूर्व प्रत्याशी विशाल एवं नजीबाबाद विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी श्रवण राजपूत समेत पूर्व सभासद शेख़ मतलूब, आम आदमी पार्टी नगर उपाध्यक्ष डॉक्टर आदिल ज़मील, नगर सचिव मोहम्मद फ़राज़, कोषाध्यक्ष सचिन, वार्ड अध्यक्ष मेहराज़ अंसारी, महासचिव अहसान अंसारी, नगीना विधनसभा सचिव अज़ीम सलमानी, तारिक अली राईन, सारिम अनवर, आमिर अनवर, मोहम्मद कामिल, मौहम्मद आतिफ़, इरशाद कस्सार, कलीम जावेद, शैख़ बब्बन, फ़रीद कस्सार, लतीफ़ कस्सार, शान आलम, महमूद कस्सार, शैख़ अहसान, शेख़ मनव्वर आदि मौजूद रहे.

बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

©Bijnor express

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…

17 hours ago

बिजनौर में बेकाबू ट्रक सड़क किनारे घर में घुसा मकान में सो रहे बुजुर्ग को कुचला बुजुर्ग की हुई मौत

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…

18 hours ago