Categories: अफजलगढ़

आज से प्रारम्भ होने वाली गेहूं खरीद से संबंधित बैठक का बिजनौर डीएम के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया

Bijnor: जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कल 01 अप्रैल, 2022 से प्रारम्भ होने वाली गेहूं खरीद से संबंधित बैठक का कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/प्रभारी अधिकारी विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी नगीना, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बिजनौर अमित द्विवेदी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, तहसीलदार सदर, तहसीलदार चांदपुर, विपणन निरीक्षक नजीबाबाद एवं अफजलगढ़, भारतीय खाद्य निगम के तकनीकी सहायक व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा सभी कय केन्द्र प्रभारियों को निर्धारित समय प्रातः 09 बजे से सायं 06 बजे तक क्रय केन्द्रों पर उपस्थित रहकर पूर्ण पारदर्शिता, विश्वसनीयता एवं किसानों के प्रति संवेदनशीलता के साथ गेहूं खरीद सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने खाद्य विभाग के 09, पीसीएफ के 25 एवं नैफेड के 02 कुल 36 क्रय केन्द्रों का अनुमोदन करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्रों को पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ संचालित करें और केन्द्रों पर सभी आवश्यक उपकरण एवं सामग्री उपलब्ध रखें तथा इसके अलावा गर्मी के मौसम के दृष्टिगत किसानों के लिए बैठक के लिए उचित छायादार स्थान एवं पेयजल की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें।

उन्होंने केन्द्रों पर पशुओं को छाया में बैठाने तथा उनके लिए चारा-पानी की भी व्यवस्था केन्द्रों पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के किसानों को बिचौलियों से बताते हुए उनके गेहूं मूल्य को पूरे मानक के अनुसार उपलब्ध कराया जाए ताकि उन्हें शासन द्वारा संचालित गेहूं खरीद योजना का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके।

उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं केन्द्र प्रभारियों को नियमानुसार गेंहूँ खरीद किये जाने के निर्देश दिये तथा सचेत करते हुए कहा कि किसी भी अनियमितता के लिए जीरों टॉलरेन्स पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने इस बात का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये कि गेहूँ खरीद केवल वास्तविक किसानों से ही की जायें तथा बिचौलिये इस खरीद में किसी भी अवस्था में शामिल नहीं चाहिएं।

समीक्षा के दौरान संज्ञान में आया कि शासन द्वारा न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेंहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 2015 प्रति कु० निर्धारित किया गया है तथा खाद्य विभाग की विपणन शाखा एवं पीसीएफ के सभी 36 केन्द्र कल 01 अप्रैल, 2022 से क्रियाशील हो जायेगें। जिले में गेंहूँ विक्रय के लिए अब तक कुल 260 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। उन्होंने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि गेंहूँ खरीद के लिए क्रय केन्द्रों पर समस्त उपकरणों दो इलेक्ट्रॉनिक कॉटे, नमी मापक यंत्र, विनोइंग फैन एवं छलना तथा पर्याप्त संख्या में बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए कल प्रातः निर्धारित समय पर क्रय केन्द्र अनिवार्य रूप से क्रियाशील किया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने क्रय केन्द्र प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र के किसानों से व्यक्तिगत सम्पर्क करते हुए किसानों के पंजीकरण की प्रगति बढाएं ताकि अधिक संख्या में किसान अपने गेहूं विक्रय के लिए केन्द्रों पर लाने के लिए प्रेरित हो सकें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को पंजीकृत किसानों के नियमित रूप से रकबा सत्यापन करने के भी निर्देश दिये गए।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/ प्रभारी अधिकारी (गेंहूं खरीद) विनय कुमार सिंह द्वारा केन्द्र प्रभारियों को केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में भण्डारण स्थान सुनिश्चित करने तथा क्रय किये गए गेंहूँ का भारतीय खाद्य निगम में नियमित रूप से प्रेषण किये जाने हेतु निर्देश दिए गए तथा जिन केन्द्रों पर भण्डारण स्थान अपेक्षाकृत कम है, ऐसे केन्द्रों को चिन्हित करते हुए कय किये गये गेंहूँ के उठान हेतु विशेष ध्यान दिये जाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को निर्देशित किया गया।

भारतीय खाद्य निगम के तकनीकी सहायक प्रथम द्वारा अवगत कराया गया कि 12 प्रतिशत से कम नमी का गेंहूँ ही क्रय केन्द्रों पर खरीदा जायेगा। जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में पीसीएफ के 06 अन्य कय केन्द्र तथा कय संस्था एसएफसी के 05 क्रय केन्द्र जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित कर दिये गये है जिन्हे शीघ्र क्रियाशील कराये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

डीएम व एसपी ने यू0पी0 बोर्ड परिक्षाओं के दृष्टिगत बिजनौर के कॉलेजो का किया आकस्मिक निरीक्षण। बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

©Bijnor Express

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर में मकर संक्रान्ति के अवसर पर होगा विशाल भंडारे का आयोजन

हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…

1 week ago

बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने “सड़क सुरक्षा माह” का शुभारंभ किया।

बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…

3 weeks ago

अन्नदाता किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी बने नौशाद सैफी।

मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…

4 weeks ago

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में टीएमयू का फिर बजा डंका।

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…

1 month ago

बिजनौर में राष्ट्रीय लोक अदालत में यूपी ग्रामीण बैंक स्टाॅल लगाकर वादों का किया निस्तारण

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…

1 month ago