Reported by: आफ़ताब आलम | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
बिजनौर में एक्सिस बैंक में लगी भीषण आग लाखों की मशीने जलकर हुई राख। हुआ लाखों का नुकसान । नेटवर्क सर्वर मशीन,एटीएम मशीन आदि जलकर हुई राख । कुछ दिनो तक रहेगा बैंक बंद ।
दरअसलपुरा मामला जनपद बिजनौर के चांदपुर धनोरा मार्ग अंबेडकर चौक स्थित एक्सिस बैंक का है । बताया जा रहा है कि रात लगभग 3 बज़े शॉर्ट सर्किट के कारण बैंक मे अचानक भीषण आग लग गई । बैग मैनेजर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बैंक में आग लगी है ।
आग लगने से 10 से 15 लाख का नुकसान हुआ है । जिसमें नेटवर्क सर्वर रूम। एटीएम मशीन आदि सब जल गया है । फायर ब्रिगेड ने घंटो की मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL