Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 3 अगस्त , 2021
बिजनौर के एक हिस्ट्रीशीटर की मेरठ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। व्यक्ति का गोली लगा शव मेरठ के जानी क्षेत्र में एक टैक्सी से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
रविवार सुबह राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी की कांवड़ मार्ग पर जानी कला गांव के सामने एक कार में शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस को तलाशी में कार से एक आधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर मृतक की पहचान मुकीत अहमद निवासी मौजपुर दिल्ली के रूप में हुई।
थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि मुकीत अहमद बिजनौर के उमरी कला गांव का रहने वाला था। वर्तमान में परिवार के साथ दिल्ली के मौजपुर में रह रहा था औऱ दिल्ली में कपड़े का काम करता था। मुकीत बिजनौर जिले का हिस्ट्रीशीटर भी था।उस पर बिजनौर जिले के अलग-अलग थानों में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।
पुलिस को मुकीत की कार के पास ही 15 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक मुकीत के सिर में सटाकर गोली मारी गई है। गाड़ी की बाईं तरफ की खिड़की खुली हुई थी। मामले की जांच के लिए फाॅरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची।
शनिवार को यह किसी के बुलावे पर वहां से उसके साथ निकला था। लेकिन रास्ते में रविवार की सुबह इसका शव बरामद हुआ।एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि बिजनौर पुलिस से भी मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है । पुलिस की 2 टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
मुकीत को भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चा में जिला मंत्री बना दिया था, बाद में वह मोदी आर्मी का प्रदेश मंत्री भी बन गया था। आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी होने पर उसे हटा दिया गया था। वर्ष 2016 में उसने अपने नाम से शहर में बोर्ड और फ्लैक्स भी लगवा थे।
तत्कालीन एसपी व थाना प्रभारी के साथ उसके फ्लैक्स चर्चा का विषय बने थे, इन्हें भी पुलिस ने हटवा दिया था।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद ने बताया कि मुकीत अहमद पूर्व में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री रह चुका है।
उस पर गांव में दुश्मनी के चलते मुकदमें दर्ज करवाये थे। रविवार को वह एक मोबाइल कॉल आने के बाद कार लेकर निकला था।
इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए ©️Bijnor Express पर बने रहे
गाड़ी चोर गिरोह गिरफ्तार नजीबाबाद की कबाड़ी मार्केट में मचा हड़कंप.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर देख सकते हैं,
©Bijnor Express