बिजनौर में घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने से घर में अचानक भयंकर आग लग गई। आग लगने से घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।
दरअसल बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के मछली मंडी में एक घर के अंदर घरेलू सिलेंडर लीक हो गया। सिलेंडर लीक होने से घर में अचानक आग लग गई।
आग इतनी भयंकर थी कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है,
यह पूरा मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र का है जहां उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर ने आग पकड़ ली ओर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया
बताया जा रहा है कि भवन स्वामी रईस अहमद के भाई की बीवी घर में खाना बना रही थी तभी गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते उस आग ने भयानक रूप अखितयार कर लिया घर में रह रहे सभी परिजन आग के विकराल रूप धारण करते ही घर से बाहर आ गए,
और पास में ही रखे दूसरे गैस सिलेंडर को वहां से हटा आग बुझाने में लग गए फ़ायर बिर्गेड भी कुछ समय बाद घटना स्थल पर पहुच गई स्योहारा पुलिस मय फोर्स के साथ पूरे घटना क्रम पर नज़र बनाए हुए है ओर लोगो की सुरक्षा में लगी हुई है।
बिजनौर थाना कोतवाली शहर के नगीना रोड पर स्थित मंगला प्लाईवुड फेक्ट्री के गोदाम में शार्ट सर्किट के कारण गोदाम में भयंकर आग लग गई आग लगने से गोदाम में रखा लकड़ी का सारा सामान जलकर राख हो गया
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद लकड़ी के गोदाम में लगी आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया था
बिजनौर से तुषार वर्मा और स्योहारा से सैय्यद उवैश जैदी की रिपोर्ट,
©Bijnor Express