Bijnor Express

कल्हेड़ी के प्रधान समेत आठ लोगो के द्वारा उर्स में दबंगई दिखाने पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज।

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

न्यायालय के आदेश पर नजीबाबाद थाना पुलिस ने गांव कल्हेडी के दबंग ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ प्लाट कब्जाने व प्लाट मांगने पर उसका विरोध करने, जान से मारने की नियत से एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी के परिवार वालो पर जानलेवा हमला करने और लोगों के साथ बुरी तरह से मारपीट कर नाक व पैर की हड्डी तोड़ने के मामले में संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है। नजीबाबाद के गांव मुबारकपुर उर्फ कल्हेडी निवासी एडवोकेट इखलास अहमद पुत्र हबीबुल्ला ने सीजेएम बिजनौर को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि ग्राम कल्हेडी के ग्राम प्रधान जाकिर, मौ. जकी पुत्रगण जकरिया, जमशेद उर्फ जम्मा व फहीम पुत्रगण निजामुद्दीन, मौ. सरताज उर्फ टीपू, मौ. सऊद उर्फ सिमोन, मौ. सुहैल उर्फ नैनू
पुत्रगण जमशेद, फैसल पुत्र खुर्शीद व एक अज्ञात निवासीगण गांव मुबारकपुर उर्फ कल्हेडी दबंग किस्म के व्यक्ति है, उपरोक्त लोगों ने प्रार्थी का एक प्लाट जबरन कब्जाया हुआ है, पीड़ित ने अपना प्लाट वापस मांगा तो उपरोक्त लोगों ने साफ मना कर दिया तथा रंजिश रखने लगे और जान से मारने की फिराक में लग गए।

विगत 24 नवंबर को रात्रि गांव में लग रहे मेले से प्रार्थी का पुत्र मौ. जमाल व भतीजे मौ. आमिर, मौ. जुनैद, मौ. शावेज व सुहेल वापस अपने घर आ रहे थे तभी उपरोक्त लोग जमशेद उर्फ जम्मा, फहीम पुत्रगण निजामुद्दीन, मौ. सरताज उर्फ टीप्पू, मौ. सऊद उर्फ सिमोन, मौ. सुहेल उर्फ नैनू पुत्रगण जमशेद, जाकिर प्रधान, मौ. जकी पुत्रगण जकरिया व दो अन्य अज्ञात लोगों ने एकराय होकर षड्यन्त्र रचकर योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी तथा उसके परिवार वालों को जान से मारने की नियत से गन्दी गन्दी गालियां देते हुए मौ जमाल, मौ आमिर, मौ जुनैद, मौ. शावेज व सुहेल पर अपने हाथों में ली हुई लाठी व जल्ती हुई लकड़ियों तथा तवल व खोंचा से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे मौ. जुनैद की नाक की हड्डी टूट गई तथा बांयी आंख पर भी चोट आयी और शावेज के हाथ की हड्डी टूट गई तथा गंभीर चोटें आयी।

सरताज उर्फ टीप्पू, फैसल पुत्र खुर्शीद ने ज्वलनशील पदार्थ को मौ. आमिर के ऊपर जान से मारने की नियत से गिरा दिया। जिससे मौ. आमिर के दोनों पर घुटने तक झुलस गये, जिससे वह चलने फिरने में लाचार हो गया। इतना ही नहीं पुनः हमला करने व जान से मारने की नियत से प्रार्थी के परिजनों का पीछा किया। भागते समय उपरोक्त लोगो ने प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार वालों को जान से मारने व झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित व्यक्तियों ने नजीबाबाद थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। थक हारने के बाद प्रार्थी ने न्यायालय का सहारा लिया। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर सीजेएम न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए नजीबाबाद पुलिस को आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। न्यायालय के आदेश पर थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित आठ लोगो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!