Bijnor breaking news: बिजनौर नजीबाबाद मार्ग पर रोडवेज़ बसों की भिड़ंत टक्कर से बस में लगी भयंकर आग, दर्जनों यात्री हुए घायल ज़िला अस्पताल में भर्ती थानां कोतवाली शहर बिजनौर के नजीबाबाद मार्ग की घटना,
बिजनौर पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति थाना कोतवाली शहर अवगत कराना है कि थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बिजनौर पब्लिक स्कूल के सामने किरतपुर रोड पर यूपी रोडवेज बस नं0 यूपी 15 बीटी 9121 व उत्तराखंड रोडवेज बस नं0 यूके 07 एफए 2049 की सामने से टक्कर हो गयीं हैं, जिसमे बसो मे सवार लगभग 12-15 व्यक्ति घायल हो गये
उत्तराखंड की बस मे आग लग गयी थी फायर सर्विस द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस अधीक्षक बिजनौर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व थाना प्रभारी कोतवाली शहर मौके पर है। आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
बिजनौर एक्सप्रेस खबर सबसे पहले