Bijnor Express

जनपद बिजनौर की झालू नगर पंचायत में सभासद मांगो को लेकर कार्यकाल में ताला बंदी कर धरने पर बैठे ।

झालू नगर पंचायत सभासदो ने आज कई मांगो को लेकर पंचायत कार्यकाल मे आज ताला बंदी कर धरने पर बैठे हुए हैं ।

सभासदो की मांग है कि बोर्ड बैठक जल से जल्द कराई जाय। और उनकी मांगे पूरी की जाय।जिस पर एस डी एम सदर विक्रमादित्य एवं तहसीलदार ने ई ओ नगर पंचायत एवं नगर पंचायत अध्यक्ष से शीघ्र वार्ता कर मामलें का निस्तारण की बात कही।

सभासदो का आरोप है कि चेयरमैन शहजाद अहमद हठधर्मीता कै चलते 18 माह से बोर्ड की मीटिंग नही हो पा रही है। दूसरी ओर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अलोक कुमार ने बताया है।कि बिना किसी आदेश एवं बोर्ड मे प्रस्ताव पास कराए हुए बग़ैर खम्भों को काटा जा रहा है। जिसकी तहरीर थाने मे दे दी गई है।

पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। वही नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने ऊपर लगाय गये सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा सभासदो द्वारा कार्यालय मे तालाबंदी कानून के विरुद्ध है।मैंने बोर्ड कि मिटिंग के लिये एजेन्डा सभासदो के पास भेजा था। जो उन्होंने फाड़ दिय़ा। मै कस्बे के विकास के लिए सदैव तत्पर हूँ । मै किसी के दबाव मे आकर नाजायज़ का नही करेंगें। उन्होंने खम्भे चोरी के आरोपों को निराधार बताते हुए दूसरे स्थान पर लगाय जाने की बात कही।

धरना की अध्यक्षता नसरीन जहां व संचालन कर्मेन्द्र चौधरी ने किया। धरने को सफल बनाने मे हरस्वरूप, दिलशाद कुरैश, कमरूल हसन, रूबी, उपेन्द्र मास्टर सतेनद्र, नवनीत अग्रवाल,संजय वर्मा,पंकज अग्रवाल आदि सभासदो मौजूद थे।

बिजनौर से आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!