Bijnor Express

बिजनौर में शांति एवं कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: जिलाधिकारी

Bijnor: जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने विकास भवन के सभागार में जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं के साथ शांति व्यवस्था से संबधित बैठक आयोजित की इसके उपरांत उन्होंने मीडिया को भी सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी वर्ग अथवा सम्प्रदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना निंदनीय कृत्य, जिले में शांति व कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण को प्रभावित करने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,

जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए प्रतिबद्व है और साम्पद्रायिक सौहार्द के वातावरण को किसी भी अवस्था में प्रभावित नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि फ्रांस में हुई घटना निदंनीय है, क्योंकि इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

उन्होंने कहा कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का यह तात्पर्य हरगिज़ नहीं है कि उससे किसी विशेष सम्पद्राय अथवा विशेष व्यक्ति की भावनाओं को आहत किया जाए और न ही यह उचित है कि प्रतिक्रिया स्वरूप कानून एवं शांति व्यवस्था को ख़राब करने की कोई क्रिया अथवा प्रयास किया जाए।

उन्होंने सभी धार्मिक गुरूओं का आहवान किया कि कोई भी ऐसी प्रतिक्रिया न करें जिससे जिले के साम्प्रदायिक सौहार्द, कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति के लिए कोई संकट उत्पन्न हो। यदि किसी भी व्यक्ति या समूह द्वारा इस प्रकार की कोई कार्यवाही की जाती है तो उसके विरूद्व कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

जिलाधिकारी श्री पाण्डेय आज शाम 05ः00 बजे स्थानीय विकास भवन के सभागार में जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न धर्माें के विद्वानों के आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोविड वायरस के कारण आर्थिक रूप से सभी लोगों को प्रभावित किया है और सबसे अधिक आवश्यकता इस बात की है कि आम आदमी अपनी आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करे और साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण को बलवती बनाने का प्रयास करे ताकि शांति और अमन के वातावरण में सभी लोग अपनी जीविकाोत्पर्जन कर सकें।

उन्होंने कहा कि जिले में निषेधाज्ञा लागू होने के कारण किसी भी प्रकार के जलसे एवं प्रर्दशन पर प्रतिबंध है तथा कोविड-19 की वजह से सामुहिक रूप से होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थल आदि से कोई ऐसा बयान, वक्तव्य या भाषण न दे जिससे लोगों में उत्तेजना उत्पन्न हो या किसी व्यक्ति व समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे

उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था को धूमिल करने वाले लोगों के खिलाफ़ सख्त दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में शांति एंव कानून व्यवस्था की स्थिति जो व्यक्ति क्षति पहंुचाने का प्रयास करेगा उसे किसी अवस्था मंे नहीं बख्शा जाएगा

उन्होंने कहा कि जिले के सभी अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है और पुलिस प्रशासन ऐसे सभी लोगों पर पैनी नज़र रखे हुए है और हर स्थिति में जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए कटिबद्व है।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा विभिन्न धर्मांे के विद्वान व संभ्रांत लोग मौजूद थे।

M.ALI INFORMATION DEPTT. BIJNOR

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!