नहटौर : गन्ने के खेत में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई। युवक के हाथ बेल्ट से बंधे थे उसके गले में सुतली बंधी थी पेंट उतरी हुई थी और मुह में गीली मिटटी भरी हुई थी। युवक का शव मिलने की सुचना पर पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक मोके पर पहुचे और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोतवाल सत्यप्रकाश सिंह ने शव को सीलकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार की देर साय खेतो पर कार्य कर लौट रहे किसान ने करीब 24 वर्षीय युवक का शव ग्राम तरकोली के जंगल में पीर मर्दान गेब जारत के निकट स्थित नहटौर के मोहल्ला नोधा निवासी शुएब मलिक के गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सुचना ग्रामीणों को दी देखते ही देखते यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फेल गई और मोके पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। युवक के हाथ बेल्ट से बंधे हुए थे और उसका गला सुतली से घुटा हुआ था।युवक की पेंट आधी उतरी हुई और जूते पास पड़े हुए थे मुह में गीली मिटटी भरी हुई थी युवक को खेत की डोल से खीचकर गन्ने के खेत में लाया गया था जिसके निशान वहा मौजूद मिले।
युवक की हत्या कर शव खेत में डॉलने की सुचना पर पुलिस अधीक्षक डा धर्मवीर स्वाट टीम के साथ मोके पर पहुचे और घटना की जानकारी ली।कोतवाल सत्यप्रकाश सिंह ने शव को सील कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। युवक की शिनाख्त नही हो पाई हे।
प्रत्यक्षदर्शियों के का कहना हे की गन्ने के खेत में मिले युवक की हत्या कर शव यहा लाकर डाला गया हे क्योकि जिस बेल्ट से हाथ बंधे हे वह बेल्ट हाथ को बांधे नही रह सकती। जहा शव पड़ा मिला हे उस स्थान पर युवक ने अपना बचाव जरूर किया होगा मोके पर उसके निशान नही हे। युवक को डोल से खीचकर अंदर खेत में लाया गया हे उसके निशान मोके पर मौजूद हे। लोगो का मानना हे की युवक की हत्या कही और की गई हे और शव यहा लाकर डाला गया हे।
बाईट:- बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह
बिजनौर एक्सप्रेस से हमारे सवांददाता रोहित कुमार की रिपोर्ट