Bijnor से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व बिजनौर के पूर्व एमएलसी नसीब पठान का कल कोरोना बीमारी के चलते उपचार के दौरान कल निधन हो गया था जिन्हें कल देर रात बिजनौर में ला कर सुपुर्द ख़ाक किया गया,
नसीब पठान का मेदांता अस्पताल गुड़गांव मे इलाज चल रहा था। कोंग्रेसी नेता ने आज इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। पूर्व एमएलसी के निधन से बिजनौर कांग्रेस पार्टी नेताओ व अवाम में शोक की लहर दौड़ गई।
आपको बता दें कि पूर्व एमएलसी नसीब पठान बिजनौर के चाहशीरी के रहने वाले थे सोशल मीडिया पर उनकी निधन से पहले की एक वीडियो वायरल हो रही जिनमे नसीब पठान हाथरस में हुए बच्ची के मामले में भाजपा सरकार की निंदा कर रहे हैं ।