◾किरतपुर ब्लॉक के रामपुर बिशना ग्राम की एक मध्यमवर्गीय परिवार की बहू ने किया जिले का नाम रोशन ।
◾विपिन चौहान एडवोकेट की पत्नी संदीप चौहान का अपर जिला जज के पद पर हुआ चयन ।
Bijnor के किरतपुर ब्लॉक के रामपुर बिशना ग्राम की एक मध्यमवर्गीय परिवार की बहू ने किया जिले का नाम रोशन ।विपिन चौहान एडवोकेट की पत्नी संदीप चौहान का अपरजिला जज के पद पर हुआ चयन ।
जिले के किरतपुर ब्लॉक के अंतर्गत पड़ने वाले छोटे से गांव रामपुर बिसना की बहु का अपर जिला जज के पद पर चयन होने से उसके,परिवार एवं गांव में खुशी का माहौल छाया हुआ है । एक मध्यमवर्गीय परिवार की बहू ने अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम को छूकर औरों के लिए मिसाल पेश की है ।
हमारे संवाददाता ने उनके घर पहुंच कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनकी प्रारंभिक शिक्षा के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा उनके मायके मंडावली के सेंट मैरी स्कूल एवं ग्रेजुएशन साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद से किया । उसके बाद एलएलबी की डिग्री उन्होंने कृष्णा कॉलेज बिजनौर से प्राप्त की तथा एल एल एम की परीक्षा उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ कैंपस से पास की ।उन्होंने बताया कि उनकी पीएचडी भी चल रही है । कढ़ी मेहनत करने के बाद उन्हें यह सफलता हासिल हुई है ।अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने गुरुजनों एवं अपने परिवारजनों और सहपाठियों को दिया ।
वाइट :- संदीप चौहान चयन अपर जिला जज
बिजनौर एक्सप्रेस “ख़बर सबसे पहले”