▪️सुबह कोरोना संक्रमित निकले शाम को हुई मौत धामपुर इकाई के साथ जनपदीय पत्रकारों ने दुख जताया,
बिजनौर के धामपुर तहसील इकाई में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंत्री एवं शेरकोट के कर्मठ पत्रकार दिनेश राणा (50 वर्ष) अब हमारे बीच नहीं रहे।
कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें कल मंगलवार को ही मुरादाबाद के कॉसमॉस कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
डॉक्टर के मुताबिक अत्यधिक संक्रमण फैलने से उनके फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया। 7.30 बजे उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बिजनौर के वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी देते हुए लिखा कि राणा जी बहुत ही मिलनसार एवं हंसमुख स्वभाव के पत्रकार थे। वह दैनिक जागरण के लिये लिखते थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
राणा जी बहुत ही मिलनसार एवं हंसमुख स्वभाव के पत्रकार थे। वह दैनिक जागरण के लिये लिखते थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
— Anuj Chaudhary (@Live_Anuj) September 16, 2020
ओम शांति शान्ति 😭🙏🙏
3/3
बिजनौर एक्सप्रेस की टीम भी राणा जी के परिवार के दूख में शामिल हैं,