Bijnor Express

बिजनौर मेडिकल कॉलेज की धीमी प्रगति पर डीएम हुए नाराज, 28 फरवरी से पहले कार्य पूरा करने के दिये निर्देश

▪️बिजनौर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की धीमी प्रगति पर डीएम हुए नाराज, प्रोजेक्टर के माध्यम से जाना कॉलेज और हॉस्पिटल की निर्माण प्रगति की स्तिथि।

बिजनौर में बन रहे मेडिकल कॉलेज की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए।

आपको बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की धीमी प्रगति पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिए है। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यों में है।

प्रोजेक्टर के माध्यम से महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज और बिजनौर हॉस्पिटल का प्रस्तुतिकरण देखा। उन्होंने कार्य की प्रगति को धीमा पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए और निर्धारित अवधि में महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज का कार्य पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप पूरा कराया जाना सुनिश्चित करें ।

इसके साथ ही 28 फरवरी से पहले कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए जन शक्ति (मैन पॉवर) को बढाया जाए, साथ ही जहां आवश्यकता हों वहां साइट स्टॉफ को भी बढाया जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय कुमार गोयल सहित अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता आक़िफ़ अंसारी बिजनौर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!