▪️आग बुझाने के लिए पालिका ने झौंक दी थी पूरी ताकत सभी ट्यूबवेलों से कराई जलापूर्ति!
बिजनौर में किरतपुर रोड स्थित रिलायंस ट्रेंडर्स में कल लगी भयंकर आग से आसपास के कई मकान को नुकसान पहुंचा है उन मकानों का स्थानीय लोगों के साथ नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति एंव वरिष्ठ समाजसेवी शमशाद अंसारी ने निरीक्षण किया और सहानुभूति व्यक्त की
आप को बता दे कि आग के कारण शोरूम सहित तीन से चार मकानों को भारी क्षत्रि पहुंची है। आग बुझाने में देर रात तक नगर पालिका प्रशासन दमकल व पुलिस विभाग के साथ जुटा रहा पालिका ने पानी के टैंकर, जेसीबी मशीन और अन्य संसाधन इकठ्ठा कर रेस्क्यू किया।
बिजनौर में किरतपुर रोड पर स्थित आज सुबह रिलायंस ट्रेडर्स में लगी आग पर काबू पा लिया गया है,लगभग 12 घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण किया गया, नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी और सीएफओ अजय कुमार और शहर कोतवाली पुलिस के संयुक्त प्रयास से भयंकर अग्निकांड को समय रहते काबू पाया गया है
शोरूम के आसपास की इमारतों को भी नुकसान नहीं होने की संभावना है,आग बुझाने में दमकल और नगर पालिका प्रशासन की अहम भूमिका रहीं पालिका प्रशासन ने दमकल के साथ मिलकर अपने पानी के टैंक, जेसीबी मशीन और बाकी संसाधन इकठ्ठा किये। सीएफओ अजय कुमार के मुताबिक आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है।आसपास की इमारतों को नुकसान हुआ है जिसकी समीक्षा के बाद ही आंकलन लगाया जाएगा।
शोरूम में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए नगीना, नजीबाबाद, धामपुर, चांदपुर, अमरोहा व मुरादाबाद तक से दमकल की गाड़ियां मंगवानी पड़ी। साथ ही नगरपालिका के टैंकर भी आग बुझाने के लिए मंगवाने पड़े।
बिजनौर से हमारे संवाददाता आकिफ अंसारी की यह रिपोर्ट
©Bijnor express