एक अगस्त से आवागमन के लिए कुवैत एयरलाइंस की फ्लाइट शुरू हो रहीं हैं, सभी यात्रियों के लिए गाइडलाईन भी जारी कर दी गई हैं, लेकिन अचानक आज चौंकाने वाला फैसला करते हुए कुवैती सरकार ने 6 देशों के नागरिकों पर कुवैत आने पर रोक लगा दी हैं,
यह जानकारी खुद सरकारी ट्विटर हैंडल के जरिए जारी की गई है जिसकी लिंक नीचें मौजूद हैं,
Allowing citizens and residents of the country to travel to and from the State of Kuwait, except for residents coming from the following countries:#CGCKuwait pic.twitter.com/Xu0smWVWp4
— مركز التواصل الحكومي (@CGCKuwait) July 30, 2020
Bijnor: सभी दोस्तों को बताना चाहता हूँ कि बड़ी संख्या में बिजनौर के लोग कुवैत में काम करते हैं जो पिछले कुछ महीनों से बिजनौर गयें हुए थें वह सभी कुवैत आने के परेशान हैं, कुवैती सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले पर यकीनन वह चिंतित होगें,
सुत्रो के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीज़ो की संख्या को देखते हुए कुवैत सरकार ने यह कदम उठाया हैं, ऐसा पहली बार हुआ है जब कुवैती सरकार ने भारतीयों की एंट्री पर रोक लगाई हो