बिजनौर के नूरपुर निवासी अन्जार उर्फ अबरू को राष्ट्रीय लोक दल ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद से मनोनीत किया है जिसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है
अन्जार उर्फ अबरू ने राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता गोहर इक़बाल व राष्ट्रीय लोक दल का आभार व्यक्त करते हुए शहनाई हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में गौरहर इकबाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
प्राप्त समाचार के अनुसार नूरपुर निवासी अन्जार उर्फ अबरू को राष्ट्रीय लोक दल ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।
इसी को लेकर अन्जार उर्फ अबरू ने शहनाई बैंकेट हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी फहीमुद्दीन व संचालन नईम सागर ने किया।कार्यक्रम में पहुंचे गोहर इक़बाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की
इस दौरान अन्जार उर्फ अबरू ने बताया कि राष्ट्रीय लोक दल ने पद देकर जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है मैं उस पद की गरिमा बनाए रखूंगा और पार्टी की सभी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा
इस मौके पर सपा महिला प्रदेश सचिव डॉ कुन्तेश सैनी राष्ट्रीय लोक दल के नेता को गोहर इकबाल व राष्ट्रीय लोकदल व सपा के आरिफ अली उस्मानी क्षेत्रीय अध्यक्ष फहीम चौधरी जी राशिद चौधरी जी ,अबरु भाई ,परवेज खां सरदार रनधावा इकरार अंसारी ,साकिब अंसारी , नौशाद खान ,अयूब इदरीसी, नफीस चौधरी ,डॉ कुंतेश सैनी , नवेद राणा , हक़ीम इरफ़ान रब्बानी आदि लोग मौजूद रहे
नूरपुर से गुलफाम राजा की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express