देशभर में पिछले 24 घण्टों में कोरोना वायरस से संक्रमित नए लोगों के मिलने के सारे रिकॉर्ड टूट गयें हैं एक दिन में आए 45,599 नए मामलें, वहीं 1,120 लोगों की हुई मौत…
देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,239,684 लाख हो गई हैं, वहीं मरने वालें लोगों की भी संख्या बढ़कर 29,890 हजार हो गई हैं,
देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना संक्रमण के एक ही दिन में इतने मामलें सामने आए हो और एक हजार से अधिक लोगो ने अपनी जांन गंवा दी हो,
वहीं कल का दिन अमरीका और ब्राजिल के लिए भी काला दिन साबित हुआ – जहाँ अमरिका में कल एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के +66,363 हजार नये मामले सामने तो वहीं ब्राजील में भी +60,982 हजार नए मामलें सामने आए हैं, दोनों देशों में 2,277 लोगों ने कोरोना वायरस से लडते हुए अपनी जान भी गंवा दी,
दुनिया भर में टोटल मरीज़ो की संख्या= 15,359,578
दुनिया भर में मरने वाले लोगों की संख्या= 624,346
दुनिया भर में रिकवर होने वाले= 9,334,185