बिजनौर में इन दिनों दिनदहाड़े महिलाओं के हाथों से बैग छीनने के मामले सामने आ रहे हैं आए दिन सड़क पर जा रही महिलाओं से अज्ञात बाइक सवार चोर चोरी की वारदात को इस तरह अंजाम देते हैं,
पीड़ित के साथ जब घटना हो जाती है उसके कुछ देर बाद उसको होश आता है। ऐसा ही मामला आज फिर दिनदहाड़े रोडवेज बस स्टैंड के पास हुआ।
दरअसल बिजनौर थाना कोतवाली शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशो ने बैंक से लौट रही एक महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया।
बाइक सवार अज्ञात दो बदमाश महिला का बैग छीनकर फरार हो गए। महिला के बैग में नगदी, मोबाइल फोन, कीमती जेवरात और बैंक की पास बुक थी जोकि बाइक सवार बदमाश लेकर फरार हो गए
घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस फरार अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है। वंही पीड़ित महिला ने बताया कि वह बैंक से लौट कर अपने घर जा रही थी
तभी सामने से आए बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उसको रोका और जब महिला को होश आया तो बाइक सवार अज्ञात बदमाश उसका बैग छीनकर फरार हो चुके थे। महिला ने इस घटना की तहरीर स्थानीय पुलिस को दे दी है
बिजनौर से तुषार वर्मा की रिपोर्ट
©Bijnor Express