🔸डीपीआरओ श्री सतीश कुमार की देखरेख मे चलाया जा रहा है सफाई,
Bijnor: जनपदभर में जोर-शोर से चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान Bijnor DPRO का ने नारा दिया है “मेरा गाव स्वच्छ गाव” इस अभियान के अनतर्गत समपूर्ण जिले मे सफाई अभियान जारी है,
डीपीआरओ श्री सतीश कुमार की देखरेख मे चलाया जा रहा है सफाई
DPRO का यह अभियान गावों की सुरत बदल रहा हैं, वैश्विक महामारी मे यह अभियान जिले मे बहुत सराहनीय प्रतीत हो रहा है, डीपीआरओ दिनरात मेहनत कर प्लान तैयार कर गांव देहात क्षेत्रों को सुंदर बनाने मे लगे हुए है
शौसल मिडिया कि सभी शिकायतों का भी तत्तकाल निस्तारण कर रहे है, डीपीआरओ का साफ शब्दओ मे कहना है लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाशत नही कि जाऐगी आभियान को लेकर,
दरअसल बिजनौर एक्सप्रेस ने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम ज्वाली खुर्द में गंदगी का अम्बार लगा हुआ हैं, बिजनौर एक्सप्रेस की इस खबर पर संज्ञान लेते हुए DPRO ने क्षेत्रीय प्रशासन को साफ-सफाई के लिए आदेश दिये थें,
Sachiv ko nirdeshit kar diya gaya hai ki kal hi gaon me safayi abhiyan chalakar safayi karaye
— DPRO Bijnor (@DPROBijnor) May 18, 2021
लेकिन क्षेत्रीय प्रशासन ने हमेशा की तरह लीपापोती करते हुए एक सफाईकर्मी को भेजकर खानापूर्ति कर दी थी, पुलिया के निकट गंदगी के अम्बार को एक व्यक्ति कैसे साफ़ कर सकता था इसलिए वह मात्र कुछ बड़े पेड़ों को उखाड़ कर चला गया था,
जिसकी जानकारी Bijnor Express ट्विटर हैंडल के द्वारा DPRO को दी गई, 👉महोदय आप के सचिव ही आप के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं, मौके पर जाकर निरीक्षण कीजिए सच्चाई आप के सामने आ जाएगी, गांव के ही एक सफाईकर्मी को भेजकर खानापूर्ति कर दी गई है गंदगी के अम्बार को एक व्यक्ति कैसे साफ़ कर सकता हैं कुछ बड़े पेड़ों को उखाड़ कर चला गया है
महोदय आप के सचिव ही आप के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं, मौके पर जाकर निरीक्षण कीजिए सच्चाई आप के सामने आ जाएगी, गांव के ही एक सफाईकर्मी को भेजकर खानापूर्ति कर दी गई है गंदगी के अम्बार को एक व्यक्ति कैसे साफ़ कर सकता हैं कुछ बड़े पेड़ों को उखाड़ कर चला गया है@DPROBijnor @DPMBijnor pic.twitter.com/7aa5pNJUdf
— Bijnor Express (@bijnorexpress2) May 19, 2021
इसके बाद DPRO साहब खुद साक्षात एक्शन में नजर आये और उन्होंने ज्वाली खुर्द में सफाई अभियान चलाने के लिए कड़े शब्दों में आदेश दिए जिसके बाद यह सम्भव हो पाया,
जिसके बाद हमारे साथी विकास आर्य ने क्षेत्रीय सेकेट्ररी sompal tomar से बात की तो उन्होंने अवगत करवाया कि, अगले 4 से 5 दिनों में गांव को स्वच्छ कर दिया जायेगा,
DPRO ने ताज़ा जानक देते हुए बताया हैं कि जनपद बिजनौर के विकासखंड नजीबाबाद की ग्राम पंचायत ज्वाली खुर्द में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए
@myogiadityanath @CMOfficeUP @Bhupendraupbjp @mopr_goi @Comm_Moradabad @dmbijnor
— DPRO Bijnor (@DPROBijnor) May 23, 2021
जनपद बिजनौर के विकासखंड नजीबाबाद की ग्राम पंचायत ज्वाली खुर्द में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए। pic.twitter.com/MwTPiw2w60
©Bijnor Express