Bijnor Express

बिजनौर के वरिष्ठ पत्रकार लड्डन खां के बाद अमरोहा से पत्रकार नदीम अहमद की इलाज़ नहीं मिलने के चलते हुई मौत

Corona updated: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी बहुत चिंतित है। लगातार देश व प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की इलाज के अभाव से मौत हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में इस महामारी से निपटने के लिए आसान बन रही ऑक्सीजन गैस की भी कालाबाजारी देखने को लगातार मिल रही है

अमरोहा निवासी पत्रकार नदीम अहमद की इलाज़ नहीं मिलने के चलते हुई मौत

हाल ही में बिजनौर जिले के निवासी पत्रकार लंडन खां की भी इलाज के अभाव से मौत हो गई वही अमरोहा जिले के निवासी पत्रकार नदीम अहमद की भी इलाज के अभाव से मौत हो गई। जानकारी है कि दोनों पत्रकारों में कोरोना के सिम्टम्स पाए गए थे।

पत्रकार जिले की जनता के लिए चौबीसों घंटे हर संभव मदद के लिए खड़ा होने सजग प्रहरी होता है। लेकिन विश्वसनीय सूत्रों की माने तो प्रशासन द्वारा इस ओर कतिद्वयं नही दिया जा रहा है चाहे वो ऑक्सीजन की कालाबाजारी क्यो ना हो।

NCR TO DAY अखबार के प्रभारी लड्डन खां की भी इलाज के अभाव से हुईं मौत

इसी के चलते मदद नहीं मिल पाई और मदद के अभाव में अपनी जान से जूझ रहे पत्रकार लड्डन खां और नदीम अहमद आज हमसे रुखसत हो गए। मौजूदा सरकार की हर व्यक्ति निंदा कर रहा है।

जब पत्रकारों को इस वैश्विक महामारी के दौरान आक्सीजन सिलेंडर या सरकारी व निजी अस्पताल में कोई बैड नही मिल पाया तो आम जनता किस कदर परेशान हो रही होगी इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं।

बिजनौर एक्सप्रेस परिवार पत्रकारों साथियों की हुई मृत्यु का शोक मनाते हुए आप सभी से इस कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव की अपील करता है

रिपोर्ट: तुषार वर्मा

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!