Bijnor: विधुत विभाग की लापरवाही के चलते ग्यारह हजार की विधुत लाइन से निकली चिंगारी से लाखो की गेंहू जलकर हुवी खाक। किसान ने सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है। मौके पर तहसीलदार चांदपुर ने भी किया मुआयना
दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना चाँदपुर क्षेत्र के ग्राम बीबीपुरा बास्टा का है जहां पर सराफत मलिक नाम के किसान की लाखों की गेहूं की फसल जलकर खाक को गई। सराफत मलिक ने बताया कि उसके खेत के पास एक बिजली का खम्बा झुका हुआ है।
ग्यारह हजार की विधुत लाइन से निकली चिंगारी से लगभग ढाई लाख की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। पीड़ित किसान ने बताया कि बिजली के खम्बे को बदलवाने के लिए विधुत विभाग अधिकारियों से बार बार अपील के बाद भी बिजली के खम्बे को बदला नही गया
पीड़ित किसान सराफत मलिक ने बताया कि जब आग लगने की जानकारी उन्हें मिली तो वे खेत पर पहुँचे और आग बुझाने का प्रयाश किया लेकिन तब तक गेहूं जलकर राख हो चुकी थी। पीड़ित किसान ने मुआवजे की मांग की है। साथ ही बिजली के खम्बे को बदलवाए जाने की भी मांग की है।
विधुत विभाग की लापरवाही के चलते ग्यारह हजार की विधुत लाइन से निकली चिंगारी से लाखो की गेंहू जलकर हुवी खाक, आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते,
धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति की ये रिपोर्ट,
©Bijnor Express