Bijnor Express

कोरोना के बढ़ते केस के बीच क्या यूपी पंचायत चुनाव के कार्यक्रम में बदलाव हुआ ? जानें क्या कहा कोर्ट ने

◾ यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां हुई तेज 15 अप्रैल को होगी पहले फेज की वोटिंग

◾बढ़ते कोरोना वायरस के केस को लेकर पंचायत चुनाव टालने को लेकर लगाए जा रहे कयास ।

◾ हाई कोर्ट में भी दायर की गई थी याचिका लेकिन हुई खारिज

यूपी पंचायत चुनाव टालने के मामले में हाई कोर्ट इलाहाबाद में एक याचिका दायर की गई थी। सुनवाई करते हुए जस्टिस गोविंद माथुर और एसएस शमशेरी ने कहा प्रदेश शासन ने पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता जारी कर दी है। ऐसे में इसे रोकना ठीक नहीं है

यूपी में पंचायत चुनाव की तारीफ नजदीक आ रही है, कोरोना वायरस के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच योगी सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं।

यूपी में पंचायत चुनाव चार चरणों में होने हैं। 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जबकि दो मई को नतीजे आएंगे।

अदालत ने राज्य सरकार को भी निर्देश दिया कि पंचायत चुनावों के दौरान कोरोना के मद्देनजर सभी एहतियात बरते जाएं तथा कोविड प्रोटोकॉल्स का ठीक तरीके से पालन कराया जाए। कोर्ट ने ऐसा कहकर याचिका खारिज कर दी और पंचायत चुनावों को टालने से इनकार कर दिया।

पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में 18 जिले, दूसरे चरण के मतदान में 20 जिले, तीसरे चरण के मतदान में 20 जिले और चौथे चरण के मतदान में 17 जिलों को शामिल किया गया है।

रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!