Bijnor Express

चांदपुर में मामूली कहासुनी के बाद पहले लाठी-डंडों और फिर चाकू घौपकर उतार डाला मौत के घाट

बिजनौर के थाना चाँदपुर क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर बेला में एक ही समुदाय के लोगों में पुरानी रंजिश को लेकर शराब के नशे में कहा सुनी होगई जो इतनी बढ़गयीं के लाठी डंडे चले और देखते ही देखते सौरभ पुत्र शिवचरण को सुधीर करुण ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ओर म्रतक के पिता की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया बाकी 3 लोगों की तलाश की जा रही है

दरअस्ल यह पूरा मामला थाना चाँदपुर क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर बेला का है जहाँ पर 1सुधीर पुत्र पुखराज 2 करुण पुत्र सुरेन्द्र व खिरेन्द्र पुत्र उधल नरेश पुत्र कलवा का गांव के ही सौरभ पुत्र शिवचरण के सर्च पुरानी रंजिश के चलते कुच्छ कहासुनी हुई जो कि इतनी बढ़गयीं के लाठी डंडे चलने लगे

और इसी बीच सौरभ को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया बाकी 3 फरार लोगों की तलाश में जुटी गई है,

पुरानी रंजिश को लेकर शराब के नशे में कहा सुनी होगई जो इतनी बढ़गयीं के लाठी डंडे चले और देखते ही देखते सौरभ पुत्र शिवचरण को सुधीर करुण ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया,… आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं

https://youtu.be/Yu-Z6fOry-g



©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!