🔹सत्ता पक्ष के नेता ही आगामी त्यौहारों के दृष्टिकोण से प्रशासन की अपील की अनदेखी कर उगल रहे हैं जहर,
बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह जहाँ आगामी त्यौहारों के दृष्टिकोण से जनपद के सभी थाना परिसरों में गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठकों का आयोजन कर जनपद के लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्वक रूप से सम्पन्न करने की अपील कर रहे हैं,
वहीं सत्ता पक्ष के नेता व कार्यकर्ता इससे उलट लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं, दरअसल सोशल नेटवर्किंग साइट वाह्टसप ग्रूप पर कुछ फेसबुक स्क्रीन साट खूब वायरल हो रहे हैं जिसमें सत्ता पक्ष के नेता एक विशेष समुदाय के खिलाफ़ लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं,
बिजनौर एक्सप्रेस ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि जनपद के इन दोनों पदाधिकारियों ने फेसबुक पर से पोस्ट डिलीट कर दिए हैं, लेकिन उनके द्वारा किए गए इन पोस्टों के स्क्रीन साट वाह्टसप पर खूब वाइरल हो रहे हैं,
दरअसल बिजनौर से किरतपुर भाजपा नगर अध्यक्ष yogendra Kumar Rajput ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक विवादित पोस्ट करते हुए लिखा था कि, रंग उसी से खरीदेंगे जिसके मांथे पर तिलक होगा, वह इतने में ही नहीं रुके आगे उन्होंने लिखा कि त्यौहार सनातनी है तो दुकानदार भी सनातनी होना चाहिए,
https://www.facebook.com/shreerampoly
वहीं नजीबाबाद से एक और अन्य पदाधिकारी जो कि अपने आप को जिला प्रमुख सोशल मीडिया व विधानसभा संयोजक बतातें है, उन्होंने ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया जिसमें वह पिछले दिनों मेरठ में हुईं घटना पर व्यंग्य करतें हुए समुदाय विशेष के लोगों से सामान नहीं खरीदने की अपील कर रहे हैं,
https://www.facebook.com/Rajeevkumar78
हालांकि विवाद बढ़ता देख इन दोनों पदाधिकारियों ने यह पोस्ट डिलीट कर दिए हैं, लेकिन कुछ लोगों ने इनके द्वारा की गई इन पोस्टों को स्क्रीन साट लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल कर दिया हैं,
आप को बता दें कि बिजनौर पुलिस आगामी त्यौहार होली व शब ए बारात को मिलजुल के लिए अपील कर रहीं हैं, और सुरक्षा की दृष्टि से सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने तथा अफवाहें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ़ कडी कारवाई के लिए भी कह चुकीं हैं, लेकिन सत्ता में बैठें इन लोगों को बिजनौर प्रशासन की कोई परवाह नहीं है,
किरतपुर भाजपा नगर अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत की फेसबुक पर बवाल, उनके द्वारा की गई आपत्तिजनक पोस्ट हुई सोशल साइट्स पर वायरल.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
बिजनौर एक्सप्रेस से हमारे सवांददाता हिमांशु भारती व नसीम अहमद की ये खास रिपोर्ट
©Bijnor Express