🔹बिजनौर की ग्राम पंचायतों की टूटी सड़कों, गंदगी, खुले में शौच से सम्बंधित शिकायतों के लिए “बिजनौर जनसंवाद“ एप हुआ लांच,
Bijnor: जिलाधिकारी रमाकांत पांडे द्वारा “बिजनौर जनसंवाद“ नामक मोबाइल ऐप किया गया लांच, जनसामान्य पंचायती राज विभाग से संबंधित अपनी शिकायतों जिनमें ग्राम पंचायतों की टूटी सड़कों, गंदगी, खुले में शौच आदि का उक्त ऐप के माध्यम से करा सकेंगे त्वरित निस्तारण,
जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय द्वारा स्थानीय एन0आई0सी0 कक्ष, बिजनौर में पंचायती राज विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए “बिजनौर जनसंवाद“ नामक मोबाइल एप्लिकेशन लांच की गई।
इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नन्द किशोर, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक, जिला पंचायती राज अधिकारी सतीश कुमार मौजूद थे।
जिलाधिकारी श्री पाण्डेय ने “बिजनौर जनसंवाद“ एप लांचिगं जारी करते हुए बताया कि उक्त मोबाइल एप के माध्यम से स्थानीय नागरिक अपनी समस्याओं को फोटोग्राफ सहित जिला पंचायत राज अधिकारी, संबंधित ए0डी0ओ0 एवं पंचायत सचिव को पे्रषित कर अपनी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करा कर लाभ प्राप्त कर सकेगें।
उन्होंने बताया कि उक्त एप पर ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव, स्वच्छता, निर्माण एवम मरम्मत कार्याे की गुणवत्ता, सफाई कार्मिकों की उपस्थिति, सामुदायिक शौचालय, खुले में शौच, अतिक्रमण, टूटी सड़क आदि ग्राम पंचापयत स्तर की समस्याओं का त्वरित समाधान सम्भव होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा लांच किए जाने वाले इस मोबाईल एप पर संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत से संबंधित सरकारी सेवकों के मोबाइल नम्बर और जिलाधिकारी कार्यालय से जारी होने वाली पे्रस विज्ञप्तियों के अवलोकन की सुविधा भी प्राप्त होगी।
*M.ALI INFORMATION DEPTT. BIJNOR*