Categories: नहटौर

बिजनौर के नहटौर में दबिश देने गयी पुलिस टीम पर पथराव, 1 युवक सहित 5 गिरफ्तार

▪️हाईकोर्ट से जारी वारंट के आधार पर दबिश देने गयी पुलिस टीम पर पथराव किया, 1 युवक सहित 5 गिरफ्तार,

बिजनौर: के नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम अलीनगर में हाईकोर्ट से जारी वारंट के आधार पर दबिश देने गई पुलिस का विरोध करते हुए वारंटी एवं उसके परिजनों ने पथराव कर दिया। बताया गया कि आरोपियों ने पुलिस पर मिर्च पाउडर भी डाल दिया

इस घटना में प्रभारी निरीक्षक सहित कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची अन्य थानों की पुलिस ने मौके से एक युवक सहित पांच अन्य को पकड़कर थाने ले आई।

थाना क्षेत्र के गाँव अलीनगर का निवासी निजामुद्दीन अंसारी पूना में बेकरी चलाता है। निजामुद्दीन परिवार सहित वही रहता है। जहां निजामुद्दीन रहता था वही जनपद मुरादाबाद के बिलारी थानाक्षेत्र के गांव अलियाबाद का निवासी शाहरुख पुत्र शकूर ऑटोरिक्शा चलाता था। जो निजामुद्दीन की पुत्री समीना को करीब 8 माह पूर्व बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।

बताया जाता है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। ग्रामीणों के अनुसार समीना के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी और युवती को बरामद कर लिया था।
युवती ने आरोपी युवक पर जबरन ले जाने का आरोप लगाया था। मामले में समीना के कोर्ट में बयान दर्ज नहीं हुए थे जिस पर हाईकोर्ट ने 29 सितंबर को शमीमा व उसके पिता निजामुद्दीन एवं भाई एजाज के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किये थे।

हाईकोर्ट की ओर से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने बीती रात निजामुद्दीन के घर पर दबिश दी। आरोप है कि पुलिस को देख कर आरोपियों ने घर का दरवाजा नहीं खोला और पुलिस पर पथराव कर दिया। किसी तरह पुलिस घर में घुसी तो घर में मौजूद महिला एवं युवकों ने पुलिस के ऊपर मिर्च पाउडर फेंक दिया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह, एसएसआई रामचन्द्र सिंह, कांस्टेबल वरनीश कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची अन्य थानों की पुलिस ने मौके से निजामुद्दीन की पत्नी वकीला खातून, पुत्र आकिल, पुत्री जीनत 22 वर्ष, मोबिना 16, रुकईया 10 वर्ष को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने मामले में पकड़े गए पांचो आरोपियों के अलावा फरार अलाउद्दीन, जमालुद्दीन पुत्रगण अ.गफूर, निजामुद्दीन पुत्र अ.शकूर, अलीमुद्दीन व एजाज पुत्रगण निजामुद्दीन के विरुद्ध धारा 147, 148, 323, 504, 506, 332, 336, 353 आईपीसी के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि गांव में पूरी तरह शांति है गांव पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बाइट ::-डॉ धर्मवीर सिंह एसपी बिजनौर

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…

21 hours ago

बिजनौर में बेकाबू ट्रक सड़क किनारे घर में घुसा मकान में सो रहे बुजुर्ग को कुचला बुजुर्ग की हुई मौत

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…

22 hours ago