मुस्लिम फंड नजीबाबाद की ओर से लगाए गए दो दिवसीय 37वां नेत्र शिविर का आगोश हास्पिटल में समापन ।

नजीबाबाद। मुस्लिम फंड नजीबाबाद के सौजन्य से दो दिवसीय 37वां नेत्र शिविर शिविर में 100 से अधिक लोगो आंखों की जांच हुई व 30 लोगो का आप्रेशन किये गये। आंखों के कैम्प में मरीजो को लेंस चश्मे, दवाई निशुल्क वितरित की गई।

नेत्र शिविर की शुरुआत करते हुए मुस्लिम फंड नजीबाबाद के जनरल मैनेजर काज़ी आई एच ने कहा कि कैम्प में आये तमाम मरीजो के लिए में दुआ करता हूँ की अल्लाह कैम्प में किये गये तमाम आपरेशन को कामयाब करें और मरीजो की आंखों को रोशनी से मालामाल करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद नजीबाबाद मुअज़्ज़म खान एडवोकेट ने कहा कि जरूरत मंदो की खासकर गरीबों की मदद और सेवा करना बहुत ही नेक काम है। मैं मुस्लिम फंड नजीबाबाद और उसके तमाम ओहदे दारान और कर्मचारियों को 37वें आयोजन में लगे खिदमत दारो को मुबारक बाद पेश करता हूँ।

मुस्लिम फंड कमेटी के मेम्बर डाक्टर वसीम बारी ने कैम्प में मौजूद तमाम डाक्टरो और मेडीकल स्टाफ और मुस्लिम फंड स्टाफ को उनकी निस्वार्थ सेवाएं प्रदान करने के लिए मुबारक बाद पेश करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कैम्प के समापन समारोह में गय्यूरूल हक बिलाल, डाक्टर वसीम बारी, मौहम्मद आसिम अंसारी, डाक्टर शरीफ अहमद, डाक्टर नज़ाकत, डाक्टर सुलेमान, डाक्टर तौकीर, डाक्टर कफील, कपिल सर्राफ, डाक्टर हारून, डाक्टर खालिक, आफताब जैदी, डाक्टर फैज़ान, साहनपुर चेयरमैन मेराज अहमद, डाक्टर इबादुर्रहमान आदि मौजूद रहे। आंखों के आपरेशन डाक्टर शुभम और डाक्टर निशित पनबर ने किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद नजीबाबाद मुअज़्ज़म खान एडवोकेट ने की व संचालन नसीम आलम ने किया। कैम्प के कन्वीनर डाक्टर शहज़ाद अनवर ने कैम्प को सफल बनाने के लिए तमाम मेडीकल व मुस्लिम फंड स्टाफ और तमाम मेहमानो का शुक्रिया अदा किया।

रिपोर्ट : आसिम जलालाबादी

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

1 week ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

1 week ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

1 week ago

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

7 months ago