कानपुर पुलिस की आस्तीन का सांप यहीं हैं चौबेपुर थाना के SHO विनय तिवारी जिन्होंने विकास दूबे को पुलिस के दबिश की ख़बर दी थी।
विकास दुबे के घर UP32 BG0156 सरकारी अम्बैसडर कार मिली है! षड्यंत्र बड़ा है अभी ऐसे और भी दोस्तों के नाम उजागर होंगे शासन से लेकर प्रशासन तक।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों कानपुर पुलिस बदमाश विकास चौबे को धरने गयीं थी लेकिन जवबी हमले में डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मियों के शहीद हो गए थे,