बिजनौर के नूरपुर में व्यापारी संगठन के लोगों ने थाना प्रभारी को नगर में हो रही ऑक्सीजन की किल्लत व चांदपुर रोड पर खाली पड़े 50 बेड हॉस्पिटल को कोविड सेंटर बनाने जैसी कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और मांगे पूरी कराने की मांग की है।
बता दें कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते नगर में ऑक्सीजन की किल्लत से बढ़ रहे मौतों के आंकड़े को देखते हुए पश्चिमी उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा
व्यापारियों ने ज्ञापन में कहा कि नगर में ऑक्सीजन की किल्लत से हो रही मौतों को लेकर सभी लोग खौफ में है नगर में ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जाए तथा चांदपुर रोड पर खाली पड़े अस्पताल को कोविड सेंटर बनाया जाए
व कोरोना से व्यापारी की मौत पर 20 लाख रुपए की मुआवजे जैसी कई मांगों को लेकर लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांग पूरी कराने की मांग की।
रिपोर्ट गुलफाम राजा नूरपुर