साप्ताहिक लॉक डाउन के बाद आज जलालाबाद की पंजाब नेशनल बैंक शाखा पर भीड़ उमड़ी रही लोग कतारों में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे । इन लाइनों में कोई भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया।
बैंक प्रशासन की ओर से अंदर एक-एक कर ग्राहकों को प्रवेश दिया जा रहा है। अमूमन बैंक के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहता है लेकिन पुलिस भी नदारद रही। जिस कारण भीड़ जमी रही व सोशल डिस्टनसिंग का पालन नही हुआ।

दिलचस्प यह भी है कि पुलिसकर्मियों के वाहन भी लगातार बैंकों के आसपास से गुजरते है लेकिन किसी पुलिसकर्मी का ध्यान इस ओर नहीं गया संक्रमण के प्रति लोग स्वयं भी लापरवाह बने हुए हैं।
देश मे इतनी मौते होने और हालात खराब के बाद भी लोग पालन नही करेंगे तो ऐसे में कोरोना महामारी से बचाव होना अंसंभव सा हो जाएगा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बैंक प्रबंधन व प्रशासन की ओर से ग्राहकों की सुरक्षा के बैंक के बाहर गोल घेरा बनाकर लोगों को एक तय दूरी से खड़े करने लिए कड़े इंतजाम करने चाहिए

Report By Bijnor Express