नजीबाबाद/भनेड़ा। जिला बिजनौर के किरतपुर ब्लॉक के ग्राम भनेड़ा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक बहुत बड़ा हादसा होते होते बच गया। आज सुबह विद्यालय परिसर के रसोईघर में उस समय चीख पुकार मच गई, जब खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई। जब आग लगी तो उस समय विद्यालय में महिला व अध्यापिकाएं मौजूद थी। सूचना मिलते ही भनेड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुचे। उन्होंने लोगो की मदद से कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना से किसी भी प्रकार की कोई भी जान माल की हानी नहीं हुई। वही फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया।
आवासीय विद्यालय की रसोई के सिलेण्डर में लगी आग