Bijnor: आगामी 2 मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने नजीबाबाद के कासमियां इंटर कालेज और किरतपुर के हिन्दू इंटर कालेज में बने मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
पंचायत चुनाव के प्रत्याशी व उनके एजेंटो के पास बनने को लेकर कोविड-19 का आर.टी.पी.सी.आर व एंटीजन जांच करने के लिए सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशी और एजेंट पीएचसी, सीएचसी अस्पताल समीपुर पर जमा हुए जिनकी वंहा पर कोरोना जांच की गई,
उधर एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना स्थल पर एक कक्ष में तीन टेबल रहेगी, जिसमे जिला पंचायत, बीटीसी, प्रधान पद के लिए एक एक टेबल लगाई जायेगी इसके अतिरिक्त दो कंट्रोल रूम बनाये जायेगे।
कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पंचायत चुनाव के सभी परिणाम 24 घंटे के अंतर्गत घोषित किये जायेंगे। वही पीएचसी व सीएचसी पर कोरोना टेस्टिंग किट की कमी होने कारण प्रत्याशियों व एजेंटों को निराश होकर भी लौटना पड़ा।
प्रत्याशियों की मांग थी कि स्वास्थ्य विभाग कोविड 19 की आर.टी.पी.सी.आर रिपोर्ट किट पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराएं या फिर कोरोना की एंटीजन रिपोर्ट टेस्ट के आधार पर एजेंटों व प्रत्याशियों को मतगणना में प्रवेश दिलाया जाए। एसडीएम ने बताया कि पीएससी व सीएससी पर प्रतिदिन कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है,
Dahmpur: जिले में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा इसी के चलते आज धामपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर धामपुर ब्लॉक के ग्राम प्रधान के प्रत्याशियों की आज सुबह से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर काफी भीड़ देखी गई और चिलचिलाती धूप में लोगों को परेशानी करने का सामना भी पड़ा
लोगों ने बात करते हुए बताया के स्वास्थ्य केंद्र पर ऐसा कोई इंतजाम नहीं किया गया कि जो हमें राहत मिल सके इतनी तपती धूप में हम पांच 5 घंटे से लाइन लगाकर खड़े हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जितने भी टेस्ट हो रहे हैं उन सब की रिपोर्ट वेबसाइट पर डाल दी जाएगी और जो लक्षण वगैरह है उसको 10:15 मिनट में बता दिया जाएगा
बिजनौर से तुषार वर्मा और धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति की ये रिपोर्ट
©Bijnor Express