🔹मुख्यमंत्री पोर्टल पर पहुंचा नजीबाबाद की कत्थो वाली मस्जिद की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला
Bijnor: मस्जिद पर कब्जा करने वाले आबिद खां के पुत्र फरजान ने शिकायतकर्ता जीशान नजीबाबादी के खिलाफ मारपीट की तहरीर नजीबाबाद पुलिस को दी हैं,
वहीं जीशान नजीबाबादी ने ऑडियो वायरल करते हुए बताया कि उसने कत्थो वाली मस्जिद की जमीन पर आबिद खा व फरजान खा द्वारा अवैध कब्जे करने की शिकायत मुख्यमंत्री के एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज कराई थी। जिसमे लेखपाल ने भी आबिद व फरजान द्वारा अवैध कब्जा करने की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट लगाई थी।
जिससे आबिद खा व फ़रज़ान खा ने नाराज़ होकर उसके खिलाफ मारपीट की झूठी तहरीर पुलिस को दी हैं
इस मामले में पुलिस ने उन्हें जाब्तागंज चौकी बुलाया है वही कत्थो वाली मस्जिद के सदर फारुख खान ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है पहले भी चेयरमैन नजीबाबाद के यहां फैसला हो चुका है जो लोग आरोप लगा रहे हैं वह गलत आरोप लगा रहे हैं
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की रिपोर्ट