बिजनौर के किरतपुर में तमंचे पे डिस्को तमंचे पे डिस्को जी हाँ शायद नगर के कम उम्र के युवाओं ने यही गाना गुनगुनाया होगा तभी तो बड़ी समस्या में फंस गए
मिली जानकारी के अनुसार वलीपुरा निवासी अरविंद का पुत्र हैप्पी का जन्म दिन 2 जून को था उसी का जश्न वो अपने दोस्तों के साथ मना रहा था
उसी दौरान दो युवको ने तमंचे के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, अवैध तमंचे के साथ युवको का फोटो वायरल हो गया पुलिस महकमे में खलबली मच गई,
और तुरन्त फ़ोटो वाले युवकों की पहचान कर उनको धर दबोचा पुलिस ने शिवम पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम गजरौला अचपल थाना कोतवाली की निशानदेही पर स्टेशन रोड के पास निर्माणाधीन स्कूल से तमंचा बरामद कर लिया
और युवक का आर्म्स एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया।युवक को पकड़कर व तमंचा बरामद करने वाली टीम दरोगा चन्द्रवीर सिंह,कांस्टेबल संजीव निगम,पुष्पेंद्र चहल,मनोज कुमार,सुधाकर,प्रमोद कुमार रहे।
किरतपुर से हिमांशु भारती की रिपोर्ट