Bijnor Express

तू तो भिखारी है, जूता चुराई में 50 हजार मांगे, 5000 दिए तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार को पीटा

बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों को कमरे में बंद करके पीट दिया.

आप को बता दे कि दूल्हे की साली ने जूता चुराई कि रस्म के लिए 50 हजार की मांग रखी जिसपर दूल्हे साबिर ने रस्म निभाते हुए 5 हजार अपनी साली को दे दिए।

जिसके बाद 5 हजार देने पर दुल्हन की बहनों द्वारा दूल्हे को अपमानित करते हुए भिखारी कहां गया इतना ही नहीं दूल्हे साबिर ने आरोप लगाया है कि लड़की वालों ने उन्हें बंधक बनाकर मारपीट भी की

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून के चकरौता निवासी निसार अहमद के पुत्र मो. साबिर की शादी उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के गांव गढ़मलपुर निवासी खुर्शीद की लड़की से तय हुई थी.

शनिवार को देहरादून से बारात बिजनौर पहुंची. जिसके बाद शादी की रस्में चल रही थीं. रस्मों के क्रम के बीच में जूता चुराई की रस्म भी आई.

इससे माहौल खराब हो गया फिर बहस इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और लाठी-डंडे चलने लगे.घरातियों ने बारातियों को कमरे में बंद कर दिया. दूल्हे पक्ष का आरोप है कि उनके साथ दहेज को लेकर अपमानजनक बातें भी कही गईं.

वहीं दुल्हन पक्ष के लोगों ने दावा किया है कि उनके द्वारा दिए गए सोने के जेवरों को लेकर ताने कसे और कहा कि लड़की नहीं, उन्हें पैसे प्यार है. इस बीच किसी ने पुलिस को मारपीट की जानकारी दे दी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू किया. दोनों पक्षों को फिर शांत कराकर पुलिस उन्हें नजीबाबाद थाने ले गई. जहां समझाने-बुझाने के बाद सुलह करवाई गई.

घटना को लेकर नजीबाबाद के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जूता चुराई की रस्म को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. अब मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है. कोई गंभीर शिकायत नहीं मिली है.

बिजनौर के नजीबाबाद से आफताब आलम की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!