Reported By : संगम चौहान | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 11 नवंबर , 2021
जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में तरसेम सिंह निवासी आशापुर सैदपुर नगीना देहात बिजनौर द्वारा अपनी पुत्री करण दीप का विवाह करीब 3 वर्ष पूर्व सुखजिंद्र पुत्र रजवंत निवासी बेरी खड्डा उर्फ प्रेमपुरी के साथ किया गया था ।
जिसके साथ प्रारम्भ से ही ससुराल वाले मारपीट व दहेज के लिये उसका उत्पीड़न करते थे। जिसके चलते महिला के पिता के अनुसार उनकी पुत्री को जहर देकर मार दिया गया है ।
पुलिस ने पिता की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए मृतका का शव कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम को भेज दिया वही मामले में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया ।
कोतवाली निरीक्षक ने पुष्टि करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार के जेल भेजे जाने की बात कही। मामले में महिला के पति सुखजिंदर के अलावा उसके ससुर रजवंत सास गुरमीत कौर तथा ननद जसविंद्र कौर उर्फ मानी को भी अभियुक्त बनाया गया है