▪️थोक व्यापारियों दे रहे है महँगे रेट पर फल दुकानदार कम मुनाफे पर सामान बेचने को मजबूर।
Bijnor: नवरात्र और रमजान में फलों के दामों ने आसमान छू लिए है। त्योहार आते ही फलों पर दाम इतने बढ़े हुए हैं कि दुकानदार कम मुनाफे में ग्राहकों को समान दे रहे है। हिंदू धर्म की आस्था के प्रतीक पवित्र नवरात्रि और मुस्लिम समुदाय के रमजान के आते ही फलों के थोक व्यापारियों द्वारा फलों के दामो में भारी बढ़ोतरी कर दी गई है जहां एक और कम दाम पर बिकने वाले फलों पर बढ़ोतरी हुई है तो वही आम नागरिक भी महंगाई के चलते परेशान है
बाज़ार में बिकने वाले फल पर जहाँ केला 40 रुपए दर्जन था तो अब 60 रुपए दर्जन बिक रहा है। पपीता 40 से 50 रुपये प्रति किलो, सेब भी 100 रुपये प्रति किलो और अनार 100 रुपए से 150 रूपये जा पहुँचा, वही अंगूर का दाम भी 80 रुपए किलो कर दिया गया है, वहीं अन्य प्रकार के फलों के दामों पर भी काफी बढ़ोतरी हो गई गई है।
नवरात्रों में हिंदू धर्म के लोग व्रत रखते हैं तो मुस्लिम समुदाय के लोग रमज़ान में अपना रोज़ा रखते हैं। दोनों ही समुदाय के लोग फलों का सेवन करते हैं
फलों की मांग को देखते हुए थोक व्यापारियों द्वारा छोटे दुकानदारों को काफी महँगे रेट में फल दिए जा रहे हैं जिसमें वह अपने कम मुनाफे पर ग्राहकों को सामान बेच रहे हैं। दुकानदार ने जानकारी देते हुए बताया कि थोक व्यापारी उन्हें महँगे दामों पर फल दे रहे हैं जिससे दुकानदार और ठेलों वालो को भी सामान महंगा बेचना पड़ रहा है।
नवरात्र और रमजान के आते ही फलों के दामों ने छुआ आसमान। थोक व्यापारियों दे रहे है महँगे रेट पर फल दुकानदार कम मुनाफे पर सामान बेचने को मजबूर।
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट
©Bijnor Express