Bijnor Express

ओलंपिक स्टार वंदना कटारिया के परिवार को क्यों दी गई जातिवादी गालियां

🔸हंगामा बढ़ता देख हरिद्वार पुलिस ने केस दर्ज किया, एक आरोपी गिरफ्ता,

Haridwar news: हरिद्वार निवासी वंदना कटारिया टोक्यो ओलंपिक में भारत की बेटी बनकर गई थी, लेकिन जातिवादियों ने इन्हें भी दलित की बेटी बना दिया

आरोप है कि उनके घर के सामने कपड़े उतारकर नाचना और जातिसूचक गालियाँ देना यह सब उस चैंपियन के साथ हुआ, जो भारत के इतिहास की एकमात्र खिलाड़ी है, जिसने महिला हॉकी में जापान के टोक्यो में चल रहे ओलंपिक में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध हैट्रिक का चमत्कार कर दिखाया था,

जानकारी के अनुसार सेमीफाइनल में भारतीय महिला हाकी टीम के हारने के बाद टीम की स्टार खिलाड़ी #वंदना_कटारिया के घर के बाहर जातिवादी गालियां दी गयी..घर के बाहर चिल्ला रहे लोग बोल रहे थे कि भारतीय टीम इसलिए हारी क्योंकि टीम में जरूरत से ज़्यादा #दलित खिलाड़ी हैं…#Uttarakhand,

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओलंपिक में पहली भारतीय हैट्रिक लगाकर इतिहास रचने वाली #वंदना_कटारिया का जीवन संघर्ष भरा रहा है.वंदना ओलिंपिक ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु पहुंचीं थीं तभी उनके पिता का निधन हो गया. इस दौरान कोरोना की वजह से वो अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सकीं,

बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हाकी टीम के सेमीफाइनल में अर्जेन्टीना से हारने के कुछ घंटों बाद ही, कतिथ रूप से उच्च जाति के दो पुरषों ने हरिद्वार के रोशनाबाद गांव में वंदना के घर के चक्कर लगाना शूरू कर दिया,

उन्होंने वंदना के घर के आगे पटाखे जलाए, अपने कपडे उतार कर नाचने लगे और उनके परिवार को जातिवादी गालियां भी दी, यह कहते हुए की भारतीय महिला हाकी टीम इसीलिए हारी क्योंकि इसमें बहुत सारे दलित खिलाड़ी थें,

सिडकुल पुलिस स्टेशन के एसएचओ एलएस बुटोला ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों में से एक को हिरासत में ले लिया है,

हरिद्वार पुलिस के ओफिसल ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि टोक्यो ओलंपिक (हाॅकी) में हार पर भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे फोड़ने, गालीगलौच व जाति सूचक शब्दों के प्रयोग पर हरिद्वार पुलिस ने प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है व विवेचना IPS अधिकारी द्वारा की जा रही है।

वहीं इस खबर के सामने आने के बाद दलित समुदाय के लोगों बीच भारी रोष व्याप्त हो गया हैं, उनकी मांग है कि आरोपीयों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जानी चाहिए,

वहीं ट्विटर पर भी #वंदना_कटारिया और #देश-की-शान-वंदना-कटारिया ट्रेंड कर रहा हैं, जिसमें सभी एक होकर वंदना को देश की शान वह इस प्रकार की हरकतें करने वालें लोगों को देशद्रोही बता रहे हैं,

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!