▪️”जो खुदा से मोहब्बत करता है वो इंसानियत से ज़रूर मोहब्बत करेगा” वरना समझ लो वो बहरूपया है” नजम खा
Bijnor: नफरत भरी आजकल सोशल मीडिया की दुनिया में मोहब्बत का पैगाम देती ये तस्वीर जिसे एक सिख ने अपने घर पर काम करने आए एक मुस्लिम द्वारा नमाज पढ़ने की इच्छा ज़ाहिर करना और नमाज पढ़ने के नेक कार्य को अपने ट्विटर पर इंसानियत को जिंदा रखने की नियत से पोस्ट किया और ये तस्वीर ट्विटर पर काफ़ी वायरल हो रही है जिसे हजारों लोगो द्वारा देखा गया है,
Atinder sing ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि
नमाज़ के बारे में एक ज़रूरी बात
.
आज एक बड़ी बात पता चली
.
मैंने आज इस आदमी सोफे के काम करने के लिए बुलाया था । ये अपनी सारी मशीनें लेकर आया और काम शुरू करने वाला था उसने अपनी घड़ी देखी और मुझसे पूछा, “सर, नमाज पढ़ लू ?”, जिस पर मैंने कहा, अरे बिलकुल जी पढ़ लो
A thread about #Namaaz
— Atinder ਸਿੰਘ (@Food_kithe_hai) March 21, 2022
.
Today a great thing happened.
.
I called this guy as some sofa work was to be done. He came up with all his machines, and he was about to start the work, he checked his watch and asked me, "sir, namaaz padh lu?", to which I said, arre bilkul ji. (1/n) pic.twitter.com/TJu4yHVQjM
जलालाबाद निवासी नजम खा लिखते हैं कि मुझे बेहद खुशी और फक्र है ये बताते हुए की ये नमाज पढ़ता हुआ लड़का हमारे जिला बिजनौर के तहसील नजीबाबाद का ही है और मेरा बचपन का साथी जो फिलहाल दिल्ली में रहता है (फिलहाल मैं नाम नहीं खोलना चाहता) इस लड़के को ट्विटर और सोशल मीडिया से लगभग ताल्लुक ही नही है और अपने सोफे परदे बनाने के काम में ही मसरूफ रहता है, हमारे सुत्रो से ज्ञात हुआ है कि यह लड़का जलालाबाद निवासी है
नजम खा आगे लिखते हैं कि एक वाकया मैं भी बताता हु इस लड़के का स्कूल की छुट्टियों का वक्त था और हमारा ट्रैक्टर किसी काम से सम्राट टाकीज में लगा हुआ था तो वहां हमें मुफ्त में मूवी देखने का न्योता भी मिला, हाथी मेरा साथी फिल्म थी शायद और हमारे लड़कपन का दौर था तो मैं इसके साथ फिल्म देखने इसे बड़ी मुश्किल से मना कर ले तो आया था मगर इसकी इस शर्त पर की कोई नमाज नही निकलनी चहिए और 12 से 3 के शो में जनाब स्टेशन वाली मस्जिद में जोहर की नमाज़ भी पढ़ कर आए थे
उन्होंने आगे लिखा कि मुझे ये वाकया आज तक याद है की इसका ध्यान फिल्म पर कम और नमाज के टाइम पर ज्यादा था क्युकी मैं घड़ी पहनता था और ये मुझसे बार बार टाइम पूछे जा रहा था और इस लड़के की माशाल्ला से आज तक ऐसे ही नमाज़ से मोहब्बत कायम है,
बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,
©Bijnor express