Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 1 अगस्त , 2021
#Bijnor : जनपद बिजनौर में आए दिन लापता हो रहे बच्चों की घटना से शहरवासी चिंतित हैं। पिछले 10 दिनों में कई मैसज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है एक पल में संदेश,फोटो मोबाइल फोन के जरिए ज़िले के इस कोने से उस कोने तक पहुंच जाते है फिर भी देखिए इन बच्चों के बारे में कोई तंत्र सूचना नही दे पाता है।
आखिर गायब होकर कहां जाते है ये बच्चे ? क्या वजह है गायब होने की ? इनको खोज पाने और परिवार तक पहुंचा पाने का कौन सा तंत्र काम कर रहा है और अगर यह मजबूत है तो फिर इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का मिसिंग होना चिंता का विषय नहीं है ? क्या कमज़ोर सुरक्षा तंत्र की वजह गायब हो रहे है अगर ऐसा नही है सीसीटीवी हर ग्राम, पंचायत व शहर में कैमरों की कमी क्यों है।
पिछले 10 दिनों में बिजनौर में सोशल मीडिया पर प्रशासन परिवार व रिश्तेदार बच्चो के गायब होने के संदेश फोटो भेजे जा रहे है पहला मैसज रवि कुमार कुमार के नाम से है पुत्र संतराम जो कि ग्राम गागुवाला सिकंदरपुर बसी का निवासी हैं जो 22/07/2021 सुबह 7 बजे से घर से नजीबाबाद के लिए गया था जहां काम करता था वहां से 500 रुपए लेकर चला गया और उसके बाद वह लापता हो गया है पुलिस को तहरीर भी दे दी गई है जिस किसी भाई को ये मिलता है तो 8650104747 पर सम्पर्क करे ।
दूसरा मैसज : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद बिजनौर के थाना मंडावर से मोहल्ला अचार जान से चिंटू पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र करीब 14 वर्ष जोकि दिनांक 22 7 2021 को अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया है जिस के संबंध में थाना मंडावर पर मुकदमा अपराध संख्या 184 / 21 धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात थाना मंडावर पर पंजीकृत है यदि इस संबंध में किसी को भी कोई जानकारी मिले तो कृपया करके निम्न नंबरों पर संपर्क करें1 एसएचओ मंडावर मोबाइल नंबर 94544031342 चौकी इंचार्ज हरिहर मोबाइल नंबर 8476822 0 84 3 थाना मंडावर 78 398 67 652
तीसरा मैसज : लडका इसका नाम फैजान है ये कल 24/7/2021 को कश्मीर से दिल्ली पहुंचा और कश्मीरी गेट से बिजनौर के लिए बस में बैठा रात 12 बजकर 20 मिनट पर इसने मेरठ से अपने भाई को फोन किया के 2.30 बजे तक मै बिजनौर पहुंच जाऊंगा जिसका अभी तक कोई पता नहीं है किसी भाई को कोई जानकारी मिले तो मुझे बताये 9878399246
चौथा मैसज : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद बिजनौर के स्योहारा थानाक्षेत्र के ग्राम बुढेरन से कौशल शर्मा पुत्र शेखर चंद्र शर्मा के दो बच्चे 8 वर्षीय मोहन (लड़का) और 11 वर्षीय कामना (लड़की) 22/7/2021 को शाम 8:00 अपने पिता की डांट से नाराज होकर बिना बताए कहीं चले गए हैं। काफी तलाश करने के बाद भी बच्चों का कुछ पता नहीं चला है। सूचना के आधार पर थाना स्योहारा में मुकदमा अपराध संख्या 392/ 21 धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। यदि किसी व्यक्ति को इन के संबंध में कोई भी सूचना मिले तो कृपया निम्न नंबरों पर सूचित करने का कष्ट करें।
पाँचवा मैसज : यह लड़का दिनांक 29-7-2021 समय सुबह 9:00 बजे अचानक झालू मोहल्ला कानूनगोयान से अपने एक अन्य साथी के साथ रहस्यमय ढंग से गायब हो गया उम्र 14 वर्ष रंग गेंहूंवा परिजनों ने सभी जगह तलाश किया लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं लौटा यदि किसी भाई को मिले तो नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर मेहरबानी करके जानकारी दे दे घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। मो-9149188638 मो-8433084440
सीटू सेन पुत्र वीरू सेन
छठा मैसज : जरूरी सूचना, सीटू सेन पुत्र वीरू सेन उम्र 17 साल ग्राम-किशनपुर आमला,तहसील- नजीबाबाद थाना -नगीना देहात 15-7-21 से लापता है सब परिवार वाले इसको ढूंढने मैं लगे हुए है, कुछ ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार इस लड़के को बिजनोर रोड की साइड जाते हुए देखा है,सब जगह रिश्तेदारी मैं इसकी जानकारी करली है लेकिन कहीं कोई सुर
ाग नही है। जिस किसी भाई को इस लड़के के बारे मे कोई जानकारी मिले या ये कहीं दिखाई दे तो 9166420785 गौरव कुमार इस पर सूचित करें।
सातवा मैसज : यह लड़का शनिवार सुबह 10:00 बजे से गांव मूसेपुर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर रिश्तेदारी से अचानक कहीं चला गया। नाम आमिर उर्फ मानी पुत्र मोहम्मद समी रंग सांवला उम्र 12 वर्ष सफेद कुर्ता व पजामा पहने हुए है। गांव झलरा थाना कोतवाली शहर का मूल निवासी है।
यदि किसी भाई को कहीं भी मिले तो मदद करने की कृपा करें। संपर्क सूत्र-7906915812
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार हर साल देश में करीब 48 हजार बच्चे गायब होते हैं। जिनमें से ज्यादातर या तो रेप के बाद मार दिए जाते हैं या भिक्षावृत्ति के पेशे में धकेल दिये जाते हैं
फिलहाल पुलिस अपना काम कर रही है, सूत्रों के मुताबिक शहर में बच्चा चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो सकता है ऐसे में हर शहरी की जवाबदारी है कि वह अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें। त्योहारों के समय में बाजारों में भीड़ में भी बच्चे कहीं खो सकते हैं। घर के बाहर कहां खेल रहे हैं, नजर रखें। कहीं उन्हें कोई बहला तो नहीं रहा है। स्कूल जाने और स्कूल से आने के क्रम में किन-किन से मिलता है।
इसके अलावा हो सके तो अकेले स्कूल जाने वाले बच्चों के माता-पिता में से एक को लाने-ले जाने के लिए स्कूल जरूर जाना चाहिए। बच्चों को घर में सुखद वातावरण दें, जिससे बच्चे ज्यादा समय घर-परिवार में और पढ़ाई में बिता सकें। बच्चा गायब होते ही तत्काल पुलिस को सूचना दें।
इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए ©️Bijnor Express पर बने रहे
यह खबर को भी देखे https://youtu.be/bspwe9ywNLo