Bijnor Express

बिजनौर के वरिष्ठ पत्रकार उवैस के निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर

▪️जिला प्रभारी दैनिक धारा न्यूज उवैस निसार सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से हो गए थे घायल, मेरठ में चल रहा था इलाज़!

बिजनौर/मंडावर के मोहल्ला अफगानान निवासी वरिष्ठ पत्रकार उवैस बुधवार सुबह किसी कार्य के चलते नजीबाबाद जा रहे थे लगभग 8:00 बजे चंदक मंडी के सामने चंदक की ओर से तेज गति में दो मैजिक आ रहे थे सूत्रों के अनुसार पत्रकार उवैश ने अपनी बाइक कच्चे स्थान पर उतार लिया था लेकिन तेज गति में अपना आपा खोए मैजिक ड्राइवर ने उन को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थें

जिसके बाद उनको तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उनको मेरठ रेफर किया गया जहां आज 3 दिन के उपचार के बाद आज सुबह उन्होंने अपना दम तोड़ दिया, इस खबर के आते ही जनपद के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई आप को बता दे कि ओवेस जनपद के वरिष्ठ पत्रकार वह शाह टाइम्स के जिला प्रभारी समिउल्ला जी के रिश्ते में साले भी लगते हैं, जनपदभर में पत्रकार उनकी सेहत के लिए दुआएं कर रहे थे,

उनकी मौत की खबर सुनते ही मीडिया जगत में शोक की लहर फैल गई पत्रकार उवैस बहुत ही मिलनसार नेक दिल इंसान थे उन्होंने हमेशा गरीब असहाय लोगो की मदद की है जनपद बिजनौर में जगह जगह उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा जा रहा है

सवारी को लेने के चक्कर में अक्सर मैजिक चालक एक दूसरे से आगे निकालने के लिए मैजिक को तेज भगाते हैं, दरअसल मैजिक व विक्रम के लिए इनकी यूनियन ने नियम बनाया हुआ है जो बिजनौर से सवारी लेकर जाएगा वह दूसरी तरफ से खाली आएगा और जो चंदक मंडावर से सवारी लेकर आएगा वह बिजनौर से खाली जाएगा अपना नंबर जल्दी लगाने व रास्ते की सवारी लेने के चक्कर में मैजिक चालक नियमों को भूल जाते हैं और तेज रफ्तार से मैजिक विक्रम चलाते हैं

उनकी इस लापरवाही से रोड एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है उनकी एक लापरवाही से किसी के घर का चिराग बुझ जाता है प्रशासन को इस मामले को गहनता से संज्ञान में लेना चाहिए और आवश्यक दिशा निर्देश मैजिक विक्रम चालक को देने चाहिए मीडिया कर्मी बंधुओं को भी समय-समय पर इनकी लापरवाही को अपनी लेखनी के माध्यम से उजागर करना चाहिए

इस दुखद घटना से Bijnor express परिवार में भी शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं बिजनौर एक्सप्रेस के प्रमुख आसिद नजीबाबादी ने ही बिजनौर एक्सप्रेस व्हाट्सएप ग्रुप पर सबसे पहले जनपद के पत्रकारों यह जानकारी देते हुए दुख प्रकट किया,

बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं

बिजनौर से हमारे संवाददाता आकिफ अंसारी की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!