उत्तराखंड के रेलवे स्टेशन पर नवीकरण का कार्य चल रहा हैं साईन बोर्ड का भी नवीनीकरण किया गया हैं जिसमें उर्दू को हटाकर संस्कृति में बदल दिया गया था, यह तस्वीर खुद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने अपने ओफिसल ट्विटर हैंडल पर शेयर करतें हुए लिखा था, ‘संस्कृति’ जिसके बाद विवाद हो गया और ट्विटर पर लोगों ने सवाल करने शूरू कर दिए,
SANSKRIT pic.twitter.com/6coUpaIQyF
— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 13, 2020
जिसके बाद रेलवे विभाग ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए उर्दू कहां कि देहरादून रेलवे स्टेशन के सभी साईन बोर्ड पर ऊर्दू लिखीं हुईं हैं और इसे हटाने पर कोई विचार नहीं नहीं किया गया हैं, जिसके कुछ देर बाद वापस ऊर्दू में लिखें स्टीकर के जरिए बोर्ड में बदलाव करतें हुए ऊर्दू को वापिस लिख दिया गया है,
Clarification regarding replacement of Urdu language at stations in Uttarakhand pic.twitter.com/zQFb9PhK6a
— DRM Moradabad NR (@drm_mb) February 7, 2020
अब सवाल यह खड़ा हो गया हैं कि आखिर यह हरकत किसने की है और उसके खिलाफ क्या कार्रवाई करेगा रेलवे प्रशासन, वहीं सम्बित पात्रा को ट्विटर यूजर्स जमकर लताड़ लगा रहे हैं सम्बित पात्रा आरोप लगा रहे हैं कि यह जानबूझकर विवादित चीजों को वायरल करतें हैं जिससे देश में हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच खाईं पैदा की जा सके,
वहीं देश के सबसे प्रसिद्ध खोजी न्यूज़ चैनल Alt ने भी इसकी खोज करतें हुए न्यूज़ लगाई हैं जिसमें सब कुछ साफ़ हो गया हैं,
Sambit Patra shared photos of a signboard at Dehradun railway station that show Urdu language replaced with Sanskrit. But he failed to mention that the board was later changed back to its original form. #AltNewsFactCheck | @Badka_Bokrait @Pooja_Chaudhurihttps://t.co/aqIEws93u3
— Alt News (@AltNews) July 13, 2020