Uttar Pradesh: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गोलियां चलाने वाले ‘सचिन और शुभम’ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं,
आप को बता दे कि 3 फरवरी की शाम को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के पास बने एक टोल प्लाजा पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गोलियां चलाई गई थी हमले के समय असदुद्दीन ओवैसी गाड़ी में मौजूद थे
उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी हमले के कुछ ही देर बाद किए एक ट्वीट में ओवैसी ने बताया कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. 4 राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे. सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई. लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया हम सब महफूज़ है अल्हम्दुलिल्लाह।
हमले के बाद यूपी पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गोलियां चलाने वाले शख्स को पकड़ लिया इस शख्स का नाम सचिन बताया जा रहा है हापुड़ के एडिशनल एसपी दीपक भूकर ने बताया है सचिन नोएडा के बादलपुर का रहने वाला है. उसने अपने साथी के साथ AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग की थी.
फिलहाल सचिन हिरासत में लिया गया है. उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद हुई है. मामले में पूछताछ की जा रही है ख़बर के अनुसार हमले में सचिन के साथ एक और शख्स मौजूद था. उसका नाम शुभम बताया गया है. उसने भी सचिन के साथ ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग की थी. जबकि दूसरे आरोपी सहारनपुर निवासी शुभम गुर्जर ने गाजियाबाद पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया है
वहीं सूत्रों से पता चला कि सचिन असदुद्दीन ओवैसी के बयानों से नाराज़ था इसलिए उन पर गोली चलाई । हमले में बाल-बाल बचे ओवैसी ने कहा कि हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी ज़िम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए
वहीं आरोपियों के फोटो बीजेपी के नेताओं के साथ खूब वायरल हो रहे हैं, वहीं दोनों आरोपी बीजेपी के समर्थक बताये जा रहे हैं,
बिजनौर एक्सप्रेस की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।