मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत भारतीय प्रशासनिक सेवा 2021 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिजनौर का गौरव श्रुति शर्मा जिन्होंने हाल ही में पूरे भारत में यूपीएससी टॉप कर अपना और जिले का नाम रोशन किया
शहर स्थित वर्धमान कॉलेज में योजना के अंतर्गत कार्यक्रम में टोपर श्रुति शर्मा को सम्मानित किया गया इस दौरान डीएम उमेश मिश्रा और एसपी डॉ धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे। आयोजित हुए संवाद कार्यक्रम में डीएम एसपी ने अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा में पास होने के मूल मंत्र के साथ साथ अपने अनुभवों को साझा किया गया।
यूपीएससी टोपर श्रुति शर्मा ने भी संवाद कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा में सफलता हांसिल करने के गुण दिए और अपनी मेहनत के पलों को साझा कर उन्हें जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इससे पहले जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद बिजनौर की गौरव संघ लोक सेवा आयोग (यू0पी0एस0सी0) मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री श्रुति शर्मा को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष मे बुके देकर व शॉल भेट कर सम्मानित किया तथा श्री कृष्ण जी की प्रतिमा भेटं की।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज युवतियां व महिलाएं हर क्षेत्र मे आगे बढ रही है तथा प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने सुश्री श्रुति शर्मा को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उनके परिवारजनो को भी शॉल भेट कर सम्मानित किया है थे।
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
© Bijnor Express