▪️ग्रामीणों का आरोप मानक के अनुसार सामग्री लगा कर नही हो रहा है निर्माण।
Bijnor: जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र ग्राम पाडली मांडू में गागन नदी निर्माधीन पूल बनने पहले ही छतिग्रस्त हो रहा है पुल अभी शुरू भी नही हुआ इस पर कार्य चल रहा है अभी खत्म भी नही हुआ कि यह टूटना शुरू हो गया है
आप को बता दे कि यह पुल 36 गाँवो को जोड़ता है आज सुबह जब ग्रामीणों ने देखा कि पूल को सड़क जोड़ने वाले ढलान की दीवार गिर रही है यह देख ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया आपको बता दे 11 नवंबर 2021 को जब डीएम साहब ने इसका निरीक्षण किया था तब उन्होंने कहा था अच्छी सामग्री के साथ में पुल दिवाली से पहले तैयार हो जाना चाहिए और यही बात विधायक ओम कुमार विधानसभा 21 नहटोर ने भी की थी
उन्होंने कहा था के पुल को बनाने में कहीं बाधा आती है तो हमसे बात कीजिए अब ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और शासन हमारी आवाज सुन रहे हो तो इस पुल में लगी सामग्री की जांच कराई जाए जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना ना घटे साथ ही जांच के उपरांत मानक के अनुसार नहीं पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि लगभग तीन करोड़ की लागत से बनने वाला पुल बनते ही बनते क्षति ग्रस्त हो जाए तो सोचने वाली बात है
हमारे संवाददाता ने तहसीलदार धामपुर से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है आप इंजीनियर साहब को कॉल कीजिए वीडियो नेहटोर से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे मालूम नहीं है मैं चुनाव में हूं और आप एडीओ साहब से बात कीजिए एडीओ नेहटोर सुशील कुमार जी का कहना है कि हमें इस चीज का मालूम नहीं है किस विभाग से बन रहा है काफी विभाग हैं हमें इसकी जानकारी नहीं है।
बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक
धामपुर से हमारे संवाददाता इसरार अहमद की यह रिपोर्ट