Bijnor Express

मुख्यमंत्री योगी के स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जनपद भर के विद्यालयों में नामांकन मेले का हुआ आयोजन

▪️अफजलगढ़ धामपुर व नहटौर में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई।

Bijnor: उत्तर प्रदेश में योगी के स्कूल चलो अभियान को लेकर जनपद भर के विद्यालयों में नामांकन मेले का आयोजन हुआ। सर्व शिक्षा अभियान के तहत अफजलगढ़ के भूतपूर्व सैनिक कॉलोनी रसूलाबाद में संविलियन विद्यालय ग्रामीणों की व अध्यापकों की उपस्थिति में नामांकन मेले का आयोजन हुआ। इस मेले के आयोजन का उद्देश्य सभी बालक बालिकाओं को शिक्षा के लिए स्कूल तक लाना रहा

Afzalgarh: अफजलगढ़ के संविलियन विद्यालय के इंचार्ज कुलवीर सिंह ने लोगों से अपने आस पास के शिक्षा से वंचित बच्चों को प्रेरित करने की अपील करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की सरकार की मंशा है कि हर लड़का लड़की स्कूल पढ़ने जरूर जाये

Nehtaur: इसी क्रम में जनपद के नहटौर में प्राथमिक विद्यालय कोकापुर, प्राथमिक विद्यालय पाली जट्ट व उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर संविलियन में विद्यालय नामांकन मेले का आयोजन किया गया।

नामांकन मेले का उदघाटन एसएमसी अध्यक्ष तथा एआरपी शकील अहमद और एआरपी अब्दुल्लाह सिद्दीकी द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। शासन से प्राप्त लक्ष्य को इंचार्ज अध्यापिका तिलका रानी चौहान में विद्यालय स्टाफ की मेहनत और लगन से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया,

Dahmpur: इसी क्रम में जनपद के धामपुर ब्लॉक आकू नहटोर के ग्राम पाडली मांडू में उच्च प्राथमिक विद्यालय पाडली मांडू बच्चों का नामकन मेला का आयोजन किया गया जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने पूरे गांव में स्कूल चलो अभियान को चलाया स्कूल चलो अभियान की रैली पूरे गांव पाडली मांडू में होते हुए वापिस उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंची

उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक और विद्यार्थियों ने ग्राम पाडली मांडू में घर-घर जाकर बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने की अपील की और विद्यालय में मिलने वाली फ्री सरकारी सुविधाएं जैसे पुस्तक स्कूल ड्रेस स्कूल के लिए जूते और खाना आदि सुविधा के बारे में बच्चों को माता-पिता को समझाया

धामपुर से इसरार अहमद, नहटौर से मौहम्मद फैज़ान, अफजलगढ़ से संगम चौहान की रिपोर्ट।

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!