Bijnor Express

साहनपुर में अनियंत्रित कार ने रोड किनारे खड़े फलों के ठेले व बाईक में मारी ज़ोरदार टक्कर

सहानपुर के चौक बाजार क्षेत्र में एक अनियंत्रित इंडिका कार ने मारी फल की ठेले व बाईक में जोरदार टक्कर ।

दरअसल मामला साहनपुर चौक बाजार का है हर रोज की तरह आज भी फल विक्रेताओं ने अपनी फल की ठेली लगा रखी थी कि अचानक एक इंडिका कार नंबर uk07 z 31 12 ने आकर थैली में जोर की टक्कर मारी जिससे ठेले पर लगे फल बिखर गए व ठेला भी टूट गया पास खड़ी एक मोबाइल स्वामी की दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गई वह बाइक को भी नुकसान हुआ ।

मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई ड्राइवर वे गाड़ी को पकड़ लिया गया खबर लिखे जाने तक ड्राइवर को ठेला व बाइक स्वामी ने पकड़ कर बैठा रखा था

घटनास्थल की वीडियो

सहनपुर से नसीम अहमद की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!