Bijnor Express

बिजनौर हल्दौर में सड़क पर पड़े शीशम के पेड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की हुईं मौत

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर कलिया में सड़क पर पड़े शीशम के पेड़ से टकराकर बाईक सवार दो युवको की मौके पर ही हुईं दर्दनाक मौत हो गई दोनों युवकों की मौत से परिजनो मे मचा कोहराम,

आप को बता दें कि बाईक सवार दोनो मृतक नहटौर के ग्राम तालमपुर निवासी थे और अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थें, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नहटौर पैजनिया मार्ग पर जाम लगा दिया जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझने में लगी हुई है,

दरअसल शनिवार की रात्रि करीब पोने नो बजे नहटौर क्षेत्र के ग्राम तालमपुर निवासी 22 वर्षीय अभिषेक पुत्र धर्मवीर एव 20 वर्षीय अक्षय पुत्र महावीर बाइक द्वारा अपनी रिश्तेदारी जलाब्दीपुर हल्दौर से घर लोट रहे थे।

बताया जाता हे की जब वह पैजनिया मार्ग पर तालमपुर और सोतखेड़ी के बीच पहुचे तो उनपर अचानक सड़क किनारे खड़ा पेड़ गिर गया जिसके निचे दबकर दोनों युवको की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

युवको की मौत का पता लगने पर परिवार में कोहराम एव गाव में शोक व्याप्त हो गया। दोनों युवक अपने माता पिता के इकलौते पुत्र बताये जाते हे।

गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर नहटौर पैजनिया मार्ग पर जाम लगा दिया। सुचना पर मोके पर पहुची नहटौर एव हल्दौर पुलिस ने वार्ता कर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नही माने।

समाचार लिखे जाने तक युवको के शव मार्ग पर रखे थे और ग्रामीणों का जाम जारी हे

हल्दौर से मोहम्मद फैज़ान की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!