जनपद बिजनौर के कस्बा सहानपुर के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला आज शाम सहानपुर के एचपी गैस गोदाम के पास एक ट्रेवल बस व स्कूटी सवार का हुआ भयानक एक्सीडेंट।

दरअसल एक हरियाणा नंबर के ट्रैवलर बस नजीबाबाद की ओर से तेज गति से हरिद्वार की ओर जा रही थी उधर हरिद्वार की दिशा से अपने गांव जलालाबाद के आसपास एक स्कूटी सवार अपने घर जा रहा था अचानक सहानपुर के पास बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार की हालत चिंताजनक हो गई।

आसपास दुकानदारों वे राहगीरों ने एक्सीडेंट को देखकर सभी लोग वहां रुक गए वह सभी ने स्कूटी सवार को ई-रिक्शा में बैठ कर हॉस्पिटल भेजा ट्रैवलर न्यूज़ लिखे जाने तक वहीं पर ही खड़ी हुई थी।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नसीम अहमद साहनपुर
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।https://youtube.com/@bijnorexpress